नीमचमध्यप्रदेश
जन्माष्टमी पर गोपूजन कर वृक्षारोपण किया गया
*नीमच*
*डॉ. बबलू चौधरी*
नीमच जिले की ग्राम पंचायत सावन में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ग्राम सावन की संभावनाथ गौशाला में गायों का पूजन किया गया और साथ में वृक्षारोपण किया गया इस पुनीत कार्य में संभावनाथ गौशाला अध्यक्ष बलवंत कुमार जैन अशोक कोठारी, कुशाल पाटीदार सुरेश दधीचि, पूर्व सरपंच कंवरलाल गुर्जर, गोविंद भारद्वाज मोहनलाल राठौर साहब हरीश पांडे,पवन भाटी, डॉ. कुशल चंद्र चौधरी सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा