ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद का आज स्थापना दिवस विक्रमगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित संत श्री बाल कृष्ण महाराज द्वारा आशीष वचन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रांत संयोजीका दुर्गा वाहिनी सुश्री ज्योति प्रिया दीदी ने विश्व हिंदू परिषद की उपलब्धियों को विस्तृत सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों व महिलाओं के सम्मुख रखा। विश्व हिंदू परिषद के संपूर्ण आयामों की जानकारी ज्योति प्रिया दीदी द्वारा दी गई। उसके बाद शोभा यात्रा के रूप में संपूर्ण हिंदू समाज विक्रमगढ़ में निकाला, जिनका जगह-जगह हिंदू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का समापन ओंकारेश्वर मंदिर पर पर हुआ ओंकारेश्वर मंदिर पर महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम में सर्व हिंदू समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मंचासीन रहे अभिषेक व्यास भागवत कथा वाचक विक्रमगढ़, श्री धर्मेंद्र दास जी बैरागी भागवत कथा वाचक विक्रमगढ़, बाल कृष्ण महाराज भागवत कथा वाचक शिव शक्ति आश्रम खेड़ी, ऋतु राज तिवारी भागवत कथा वाचक आलोट, शान्ति लाल व्यास विक्रमगढ़, रघुवीर सिंह सोलंकी विक्रमगढ़, तूफान सिंह यादव विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री, प्रखंड अध्यक्ष अशोक धाकड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विभाग से विभाग गोरक्षा प्रमुख नटवर पवार, जिला संयोजक आशीष पोरवाल, जिला गोरक्षा प्रमुख अर्जुन सिंह पंवार, जिला सेवा प्रमुख विजय माली, कार्यक्रम के सहसंयोजक कालूराम पाटीदार एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के प्रखंड एवं खंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड संयोजक पंकज परमार ने किया। एवं आभार प्रखंड मंत्री ईश्वर सिंह ने व्यक्त किया।