आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला
कथा तो एक बहाना है असल मे तो मुझे संस्कृति कि फ़सल उगाना है-पंडित भीमशंकर शास्त्री
////////////////////////////////////////
पंडित भीमाशंकर शास्त्री की कथा मे जन्माष्टमी पर हुआ श्री कृष्ण और रुक्मणी का विवाह….
मंदसौर(निप्र)।नरसिंहपुरा स्थित चारभुजा धर्मशाला में बाथरा परिवार द्वारा आयोजित स्व. नाथुलाल व स्व. मुरिबाई की स्म्रति में श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के षष्टम व छटवें दिवस की कथा में धारियाखेड़ी वाले पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने कहा कि अपने बच्चों को काम करना सिखाओ आत्मनिर्भर बनाओ। वे स्वयं स्वावलम्बी बने। जितनी अक्ल बादाम खाने से नहीं आती उतनी ठोकर खाने से आती है। इसलिए अपने बच्चों को जवाबदारी सौपो।खेड़ा के देवता का पूजन दिवस मे करे। रात्रि मे पूजन निशाचर करते है। कई वर्षो से विवाह की परम्परा रात्रि मे चल रही है। वो दिवस यानी दिन मे होनी चाहिए। अगर खेड़ा के देवता को रात्रि मे पूजते है,तो नकारात्मक शक्तियां आक्रमक होती है।
पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने आगे कहा कि कथा तो एक बहाना है असल मे तो मुझे संस्कृति कि फ़सल उगाना है। शाही सवारी का नाम बदलकर शिव शोभायात्रा किया जावे। यह रीत मुगलो के जमाने से चली आ रही है। उज्जैनी का वास्तविक नाम उजमणि है। भागवत गीता के 31वें अध्याय 19 श्लोक गोपी गीत पर आधारित है जो भी इनको स्मरण करता है उनको भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन योग्य हो जाते है।बिकानेर की एक घटना मे तोरण मारने गए दूल्हे की दाढ़ी होने कारण दुल्हन ने विवाह करने से मना कर दिया तब दूल्हे ने दाढ़ी बनवाई और तब तोरण मारा फिर विवाह हुआ।इस कथा के माध्यम से मस्तक पर तिलक लगाने का संकल्प दिलवाया।
मंच पर मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने कथा सुन रहे हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौ माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमारे बच्चों को धोती पहनकर पूजा करने का संदेश दे। हम तब तक नहीं हार सकते ज़ब तक भीमाशंकर जी गुरुदेव हमारे साथ है।अपने अपने घरो मे एक भाई को एक बहन जरूर देना। अपने बच्चों को सनातन से जोड़िये।मैं पूरा भारत घूमता हूं लेकिन मुझे गर्व है अपने मालवा क्षेत्र मे जहाँ भीमाशंकर जी गुरुदेव की कथा होती है।तातपश्चात् भगवान कृष्ण और रुक्मणि का विवाह सम्पन्न हुआ।अंतिम में आरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अधिकारी दशरथ झाला,मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, धीरज पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष अजा पिछड़ा मोर्चा,भाजपा नेता शिवराज सिंह घटावदा सहित बाथरा परिवार में रूपलाल बाथरा, रमेशचंद्र बाथरा,राजमल बाथरा, मदनलाल बाथरा, कन्हैया लाल बाथरा, नटवर बाथरा, लोकेंद्र बाथरा ,सुरेंद्र बाथरा सहित समस्त बाथरा परिवार उपस्थित रहा।