मुरली वाले कन्हैया की धुन में मगन हुए शहर वासी
शामगढ- नगर सहित जिले भर में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया , सुबह से रात तक मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए , मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा , रात्रि महाआरती के बाद कृष्णमत , माखन मिश्री एवं पंजीरी प्रसाद वितरण किया गया
श्री श्यामेश्वर महादेव शिव हनुमान मंदिर , श्री कृष्ण मंदिर, श्यामेश्वर महादेव पोरवाल मोहल्ला , श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर थाना परिसर , श्री राम मंदिर सुवासरा रोड , श्री पंचमुखी बालाजी, रिटायर्ड कालोनी श्री महादेव मंदिर एवं महा महिषासुर मर्दिनी माताजी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशेष दर्शन हुए , वहीं कृष्ण भक्तगणों द्वारा देर शाम नगर में विधिन्न चौराहों पर प्रभात फेरी भी निकाली गई
इसके पूर्व मंदिरों को विद्युत रोशनी से सजाया गया , वहां मनमोहक झांकी भी सजाई गई , लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने आराध्य देव श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया एवं मंदिरों में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की , कई स्थानों पर मटकी फोड़ एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ , बड़ी संख्या में गोविंदाओ की टोलियां ने भाग लिया , सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था देखी गई