ताल नगर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व-चारभुजा मंदिर आकर्षण का केंद्र

PMताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
नगर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नगर के प्रत्येक श्रीकृष्ण के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है एवं भजन किर्तन चल रहे हैं। भगवान के दर्शनार्थ एवं झांकियों की सजावट देखने के लिए श्रृद्धालुओं की आवाजाही निरंतर जारी है।
विशेषकर श्री चारभुजा मंदिर कुमावत समाज चारभुजा चौक ताल पर श्री चारभुजा जी का चांदी की पोशाक धारण कराकर विशेष श्रृंगार किया गया जो सभी श्रद्धालु भक्तजनों के दर्शन दर्शन हेतु आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।हर श्रृद्धालु भक्त भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर कृतार्थ होना चाहता है।
श्री गोपीनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, गोपाल मंदिर, गोशाला मंदिर,रावला स्थित मंदिर,राम मंदिर , श्रीनाथजी का मंदिर आदि कई मंदिरों को आकर्षक श्रृंगार कर झांकियां सजाई गई है जो दर्शनार्थियों का मन मोह रही है।आज के इस पावन अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर चोक पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है।
मध्य रात्रि को सभी मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना कर आरती सम्पन्न कर पंजीरी की प्रसाद का वितरण किया जायेगा।