
राजू टेलर कराड़िया
समीपस्थ ग्राम सोमचढी के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विधालय के छात्र छात्रों द्वारा कृष्ण,राधा, सुदामा, यशोदा के वेशभूषा में गांव के विभिन्न मार्गों पर छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई गांव की महिलाओं द्वारा कृष्णजी एवं राधाजी की आरती उताकर स्वागत किया गया व कार्यक्रम मे विधालय के शिक्षक कैलाशचंद्र वेद मंगेश कुमार सेठिया देवनारायण कुशवाह व जन अभियान परिषद् के राजू टेलर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी गोयल एवं आदि समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।