समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 अगस्त 2024
=========
श्री हांडिया बाग हनुमान गौशाला में मटकी फोड़ कार्यक्रम
सीतामऊ-श्री हांडिया बाग हनुमान गौशाला समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व पर नन्हे मुन्ने बालकों के लिए मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे रखा गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि 2100 रु रहेगी समस्त बाल गोपाल हांडिया बाग हनुमान मंदिर गौशाला पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में में सादर आमंत्रित है
============
भक्ति रस की बही धारा, मंदसौर की धरती पर बरसा बृज का प्रेम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 16 स्थानों पर हुवा ”श्रीकृष्ण पर्व’
मंदसौर 26 अगस्त 24/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 16 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया गया। मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित एक दिवसीय समारोह में बैतूल के अर्जुन बाघमारे एवं साथी कलाकारों ने गोंड जनजाति ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी, तो जबलपुर की संजो बघेल एवं साथी कलाकारों ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी। भक्ति पर्व के दौरान लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य अन्य सभी अधिकारी, बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
अर्जुन ने अपने साथी कलाकारों के साथ गोंड जनजाति का ‘ठाठ्या नृत्य’ प्रस्तुत किया। इस नृत्य को दीपावली के समय गोवर्धन पूजा के दिन से लगभग एक माह तक किया जाता है। इस नृत्य में मवेशियों का सम्मान और उनकी पूजा ही लक्ष्य होता है। गोवर्धन पूजा की रात्रि में गाय-बैलों को उड़द, चावल को मिलाकर बनाई गई खिचड़ी खिलाई जाती है। इसी समय गीत-नृत्य किया जाता है। ग्रामीण दीवारों पर गेरू के रंग से रोंगन करते हैं। अगले दिन सुबह बैलों का शृंगार कर गांव के मुठुआ बाबा और बजरंग बली मंदिर में पूजा कर परिक्रमा की जाती है। इसके बाद दो बार गांव में बैलों को दौड़ाया जाता है। इस प्रस्तुति में अर्जुन बागमारे का साथ लगभग 14 कलाकारों ने दिया।
इसके बाद संजो बघेल ने पारंपरिक स्वर लहरी में जनजातीय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना से प्रस्तुति का आगाज किया। इसके बाद बंसी वाले तेरी हो रही जैजैकार…, रात श्याम सपने में आए…, पशुपतिनाथ जी का आल्हा…, भोला नई माने रे… और कृष्ण जन्म आल्हा… जैसे भक्ति गीतों को अपनी मधुर आवाज में पिरोया। अगली कड़ी में श्री राम के दीवाने… और सखी मथुरा की में ग्वालनिया… गीतों की प्रस्तुति दी।
======================
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त को
मंदसौर 26 अगस्त 24/ रोजगार संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजना किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
=========
प्रा. शासकीय स्कूल सेजपुरिया में बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मन्दसौर। स्कूली शिक्षा विभाग मप्र शासन के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक स्कूल सेजपुरिया में जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा सहित सखी सहेली का वेशभूषा को धारण किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रमों का संचालन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती लवली जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रमों को लेकर स्कूल के बच्चो में खासा उत्साह था।
शिक्षिका श्रीमती लवली जैन बताया कि भगवान श्रीकृष्ण हमारे आराध्य देव है उनके जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है। उनके प्राक्ट्य दिवस के अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के गतिविधियां संचालित कि गई बच्चें श्रीकृष्ण एवं राधा बनकर आयें थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मटकी फोड प्रतियोगिता भी हुई। इस अवसर पर शाला के प्रभारी राजेश फरक्या भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
=======
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी आम नागरिकों से अत्यधिक वर्षा के संबंध में अपील की
सही सूचना लेते रहे, फेक न्यूज़ एवं पुराने वीडियो शेयर ना करें
मंदसौर 26 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी आम नागरिकों से अत्यधिक वर्षा के संबंध में अपील की करते हुए कहा है कि जिले में अत्यधिक वर्षा की सूचना एवं अलर्ट प्राप्त हुआ है। वज्रपात के संकेत है। सभी लोग सतर्क रहे और घर में रहे। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। खुले में एवं पेड़ के नीचे ना जाए। जर्जर भवनों से दूर रहे। जल भराव की स्थिति जहां पर बनती है, ऐसे सभी नाली, पुल, पुलिया को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। ऐसे स्थान पर डूबने की संभावना रहती है, इसलिए दूसरों को भी इसके लिए सूचित करें। सही सूचना लेते रहे, फेक न्यूज़ एवं पुराने वीडियो शेयर ना करें। सभी से आग्रह है, कि प्रशासन द्वारा जारी सूचना प्राप्त करते रहे। सूचनाओं का पालन भी करें। अंडरपास जगह पर बस में बैठकर न जाए। बैराज, डेम के ऊपर फोटो लेने या एकत्रित होने कोशिश ना करें। सभी सतर्क रहे और प्रशासन की सूचनाओं पर ध्यान दे। बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर मंदसौर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पुलिस कंट्रोल रूम 07422220500 एवं 1079 पर संपर्क करे।
=========
जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों का पंजीयन 31 अगस्त तक कराएं
मंदसौर 26 अगस्त 24/ श्री संजय रायखेरे वनमंडाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिनके पास जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों (Living Animal Species of CITES) है उनको पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के परिवेश पोर्टल 2.0 में ऑनलाईन आवेदन जमा कराकर उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अतिरिक्त उक्त जीवित प्राणी प्रजातियों के जन्म-मृत्यु, स्थानातरण एवं प्रजनन हेतु भी परिवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन निर्धारित समय-सीमा ने किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त पोर्टल पर पंजीयन हेतु भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त 2024 तक की सीमा निर्धारित की है। अतः जीवित प्राणी के धारकों द्वारा उक्त समय-सीमा में पजीयन कराना होगा व निर्धारित समय-सीमा के उपरात उक्त प्रजातियों को बिना पंजीयन के रखना गैर कानूनी होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु वनमण्डल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है एवं CITES में शामिल जीवित प्राणी प्रजातियों की सूची लिंक https://checklist.cites.org/#/index-download से प्राप्त की जा सकती है।
=================
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा 3 सितम्बर तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 26 अगस्त 24/ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सब डिविजन मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाने हेतु निर्वतन हेतु सीलबंद निविदाए आमंत्रित की है। राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदाए 3 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के कार्यालय मे जमा करा सकते है। निविदा 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। निविदा एवं वाहनों के बारे में अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय मल्हारगढ़ में सम्पर्ककर सकते है।
==============
मारवाड़ी युवा मंच ने प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने का कार्य किया, नपाध्यक्ष
मतदाता जागरूकता स्पर्धा एवं साइकिल रैली के पुरस्कार वितरित
मंदसौर। मारवाड़ी युवा मंच प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने का कार्य कर रहा है ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है और जब उन्हें पुरस्कार मिलता है और उनका सम्मान होता है तो अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है ।
उक्त विचार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने नगर पालिका सभागार में साइक्लोंथान 4 एवं लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित पोस्टर ,लेखन एवं कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल , विजयसिंह पुरावत उपस्थित थे । मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री दिलीप सेठिया, महिला महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ,प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्व मोहन अग्रवाल, गणेश सोनगरा ,सुनील भदानिया भी मंचस्थ थे।
समारोह में अतिथियों ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित साइकिल रैली में भाग लेने वाले 163 छात्र-छात्राओं तथा लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्रिशा नरेंद्र अग्रवाल, द्वितीय चार्मी पोरवाल, तृतीय दिव्या हंशवाल एवं सीनियर वर्ग में प्रथम लालबहादुर श्रीवास्तव ,द्वितीय त्रिशा गंगवाल, तृतीय अक्षिता बाफना , कविता लेखन में प्रथम अनुष्का मांदलिया , द्वितीय डॉ. चंद्रा भरत कोठारी, तृतीय नंदकिशोर राठौर स्लोगन लेखन में प्रथम राजेंद्र श्रीवास्तव ,द्वितीय अनुष्का वंदना मांदलिया, तृतीय भास्कर व्यास एवं मनोज मांदलिया को शील्ड नगद राशि एवं सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र ,मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुजर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा प्रकल्पों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय संगठन है इस संगठन की भूमिका मंदसौर शहर के प्रत्येक कार्यक्रम में दिखाई पड़ती है युवाओं को आज साइकिल रैली के माध्यम से मारवाड़ी मंच ने एक संदेश दिया है की स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन हमें भी साइकिल चलाना होगी । आज के इस आपाधापी के दौर में संगठनों के माध्यम से सेवा प्रकल्प चलाना अपने आप में एक बड़ा कार्य हैं। व्यक्ति खुद के लिए तो समय निकाल सकता है लेकिन समाज के लिए समय निकालने वाला बिरले लोग होते हैं। समाज सेवा के लिए जो समय निकलता है उन्हें ईश्वर भी कार्य करने की शक्ति और प्रेरणा देता हैं। आपने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने प्रतियोगिता आयोजित कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भी अपना एक बड़ा विश्वास जताया था ।
मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री बृजेश जोशी ने कहा कि साइकिल रैली को लेकर बच्चों एवं बड़ों में काफी उत्साह था। मारवाड़ी युवा मंच जहां एक और सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करने में अग्रणी है । वही लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक किया यह अपने आप मे एक बिरला कार्य था जो अन्य संस्थाओं के लिए एक प्रेरणादाई कार्य भी रहा ।
मारवाड़ी मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी मंच के सेवा प्रकल्प देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट¬ीय स्तर पर चल रहे हैं। कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, तो वहीं दिल्ली में मारवाड़ी युवा मंच का एक भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है जिसमें आईएसएस और आईपीएस की ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी ।
स्वागत उद्बोधन मंच अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने दिया। महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने मारवाड़ी मंच द्वारा समय-समय पर किए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।
अतिथियों का स्वागत जितेंद्र कनोजिया, प्रदीप भाटी, कन्हैयालाल भाटी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त अग्रवाल ,सचिव ऋषभ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्व मोहन अग्रवाल, गणेश सोनगरा, सुनील भदानिया, विवेक पालीवाल , अनिल अग्रवाल, डॉक्टर दीपक अग्रवाल, पंकज मित्तल, सुमित मित्तल, संजय दोषी , वन्दना त्रिवेदी, प्रिया पालीवाल ,संगीता भदानिया सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने किया। समारोह में गणमान्य जन एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार विश्व मोहन अग्रवाल ने माना।
=============
वात्सल्य में मल्हार उत्सव का होगा आयोजन
मन्दसौर, वात्सल्य पब्लिक स्कूल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मल्हार उत्सव का आयोजन दिनांक 27/08/2024. मंगलवार को सायं 06:30 पर आयोजित करने जा रहा है। वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित मल्हार उत्सव के मुख्य अतिथि मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद रहेंगे। विद्यालय द्वारा मन्दसौर, इन्दौर, उज्जैन के शास्त्रीय संगीत गायक कलाकार एवं कत्थक नृत्यांगनाओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में हाल ही में हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले स्थानीय इंदिरा गांधी संगीत गहाविद्यालय के सहायक व्याख्याता एवं तबला प्रशिक्षक श्री निशांत शर्मा को भी विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यकम के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य से सराबोर रहेगा। मन्दसौर नगर के शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्यप्रेमी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।
============
श्री कृष्णजी का सम्पूर्ण जीवन त्यागमय व प्रेरणादायी- साध्वी श्री रमणीकुंवरजी
———–
क्रोध व लोभ पापकर्म को बड़ाते है, मनुष्य इन पर विजय पाये- योग रूचि विजयजी
लोभ पर विजय पाओ- संतश्री ने कहा कि लोभ दुख का कारण है, लोभ के कारण व्यक्ति अपना सुख चेन सब गंवा देता है। जीवन में यदि आत्मसुख पाना है तो सर्वप्रथम लोभ को छोड़ों तथा भगवान के बताये अपरिगृह अर्थात आवश्यकता से अधिक संग्रहित नहीं करने के विचार को अपनाओ। आपने कहा कि वर्ष भर में हम कितना कमाते है यह विचार करे और जो आपके कमाने का औसत है उसे निकाले और उस राशि से अधिक नहीं कमाना है इसके पंचकाण ले।
गधों की भांति मत दोड़ों- संतश्री नेकहा कि गधे की प्रवृत्ति सदैव खाने पीने की लालच में दौड़ भाग करने की होती है। हम गधों से प्रेरणा नहीं ले। जिस प्रकार गधे दिन भर खाने पीने के लिये दौड़ते है हमें कमाने के लिये नहीं दोड़ना है। गधों की भांति हम लोभ की प्रवृत्ति रखेंगे तो गधों और हममे क्या अंतर रहेगा ?
राग द्वेष छोड़ों- संत श्री ने कहा कि राग अर्थात मोह व द्वेष मनुष्य की दुर्गति बड़ाने वाला है। जीवन भर हम परिवार के प्रति माह तथा दूसरों के प्रति द्वेष के बीच फंसे रहते है। जीवन में हमें राग द्वेष के दुष्परिणाम को समझना होगा और इनको छोड़ना होगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना कुशलराज सूरजमल माण्डावत परिवार के द्वारा वितरित की गई।