
समस्तीपुर, बिहार
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 19 जून से 21 जून तक जिज्ञासा शिक्षा सदन, मोहनपुर, समस्तीपुर, बिहार में सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में लगभग सैकड़ों छात्र/छात्रा व ग्रामीण व्यक्ति शामिल होकर योगा अभ्यास किए। योगाचार्य कमलेश प्रसाद व रवि कुमार ने तीनों दिन स- समय योग शिविर में उपस्थित होकर योगा अभ्यास कराए और इससे अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतू प्रशिक्षु से आग्रह किए। आज तीन दिनों के प्रशिक्षण उपरांत समापन सत्र में प्रशिक्षु के बीच योग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसका परिणाम इस तरह रहा प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय नंदनी कुमारी एवं तृतीय नीरज कुमार स्थान प्राप्त किया। मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव बब्लू कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रंधीर कुमार व योगाचार्य सहित शिक्षा सदन के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमाशु कुमार उपस्थित रहे।