मंदसौरमध्यप्रदेश

ममता मोदी व जगदीश गुप्ता का हुआ राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी हेतु चयन

जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ

 मंदसौर । आज दिनांक 25 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ । संगोष्ठी का विषय “प्रारंभिक शिक्षा हेतु पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता तथा योगदान” रहा। जिला स्तर पर शिक्षक वर्ग में प्रथम स्थान श्री जगदीश गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा एवं शिक्षिका का वर्ग में प्रथम स्थान श्रीमती ममता मोदी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर ने हासिल किया। दोनों वर्ग के विजेताओं द्वारा दिनांक 4 सितंबर को भोपाल में “भारतीय परिदृश्य में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की आवश्यकता और महत्व” विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।
प्रतियोगिता में श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा, श्री दिलीप सिंह डाबी, श्रीमती अलका अग्रवाल एवं श्रीमती ज्योत्सना निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
आज के युग में नवीन विद्यार्थियों की पौध को अंक एवं अक्षर ज्ञान की अपेक्षा समझ को विकसित करने की आवश्यकता है , यह विचार सी एम राइस विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किये।
श्रीमती अलका अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा को कैसे रोजगार में आधार बनाकर अपना और समाज का कल्याण किया जा सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्राचार्य श्री हरीश कुमार परिहार ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में मल्हारगढ़ एवं सीतामऊ विकासखंड के शिक्षकों ने भी अपने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष बंसल ने किया एवं आभार श्री विजय जोशी ने माना। संगोष्ठी में विशेष रूप से श्री दीपक वाधवा एवं रेशमा जांगिड़ ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}