मंदसौर जिलासीतामऊ
चुनाव और त्यौहार के बीच पुलिस जवानों ने मनाई दीपावली

//////////////////////////////
एसडीओपी और सीतामऊ थाना प्रभारी ने जवानों को मिठाई भेंट कर दी शुभकामनाएं
सीतामऊ। दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चुनावी ड्यूटी में घर से दूर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात है। ऐसे में सीतामऊ पैलेस गार्डन में 100 सीआरपीफ़ कंपनी व SF के जवान चुनाव ड्यूटी के लिए रुके है।सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ श्री किशोर पाटनवाला ने इस दौरान पैलेस गार्डन पहुंचकर जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियो ने गुजरात SF, CRPF ओर पुलिस जवानों को मिठाई भेंट कर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी और पटाखे फोड़ कर दीवाली मनाई।



