स्त्री 2 मूवी में यंग अपार शक्ति खुराना के रूप में नजर आए खड़ावदा गांव के चाइल्ड आर्टिस्ट दृष्टांत भाटी
=========
हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म स्त्री 2 में मंदसौर जिले गांव खड़ावदा के चाइल्ड आर्टिस्ट दृष्टांत भाटी भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने यंग अपार शक्ति खुराना का रोल प्ले किया है। दृष्टांत अपने माता-पिता के साथ इंदौर में रहते हैं। पिता डॉ.राहुल भाटी ओर माता शेजल भाटी, दृष्टांत के पिता डॉ राहुल आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी चलाते हैं ओर माता फैशन डिजाइनर है।
दृष्टांत ने बताया कि स्त्री मूवी के लिए मेने ऑनलाइन ऑडिशन दिए थे। फाइनली डायरेक्टर अमर कौशिक सर ने मुझे फिल्म में यंग अपार शक्ति खुराना के रोल के लिए फाइनल कर लिया। मुझे शूट के दो दिन पहले फाइनल कॉल आया। अगले दिन हमें चन्देरी जाकर शूट करना था। ऐसे में स्त्री मूवी देखी और अमार शक्ति खुराना की बॉडी लैंग्वेज को कैच किया।
स्त्री 2 मूवी की स्टार कास्ट के साथ हमने खूब इंजॉय किया
इसके बाद चन्देरी में हमने तीन दिन का शूट किया वहां हमारा पंकज त्रिपाठी सर के साथ फिल्म का इंट्रो सॉन्ग “वो तो पूजा के दिनों में आती थी… शूट हुआ। इस गाने की शूटिंग के दौरान टीम के साथ खूब इंजॉय किया। गाने के अलावा हमने और सीन भी शूट किए। सेट पर मेरे अलावा 4 और बच्चे भी थे जो धीरे-धीरे मेरे दोस्त बन गए।
12 वर्षीय दृष्टांत भाटी ने पहला शो 5 साल की उम्र में शूट किया था। दृष्टांत ने जुर्म ओर ज़ज़्बात में शूट किया था। कई सारे ऐड भी शूट कर चुके हैं। दृष्टांत की आने वाली मूवी दिल्ली 2020 में भी नजर आएंगे,जिसकी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी हैं। जल्दी ही रिलीज होगी। कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के ऑफर भी आरहें हैं।