नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 अगस्त 2024

 

पर्यावरण मित्रों ने मुक्तिधाम स्थित बगीचे में चलाया स्वच्छता अभियान। 2 घंटे श्रमदान

नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा नियमित एवं साप्ताहिक अभियान के तहत शनिवार दिनांक 24 अगस्त को प्रातः 7 से 9 बजे तक नीमच सिटी मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास मुक्ति धाम परिसर आरोग्य संकल्प पर्यावरण वाटिका में स्वच्छता अभियान चला कर परिसर से गंदा कचरा, प्लास्टिक, पोलेथिन थैलियां आदि एकत्रित किए इसके पश्चात परिसर में 2 घंटे श्रमदान कर 1 ट्राली से अधिक गाजर घास, कंटीली झाड़ियां आदि उखाड़ कर ढेर लगाए गए अभियान में संस्था संरक्षक इंजि. नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, केशव चौहान, विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला, विजय साल्वी,विरु पोरवाल, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है।

==========

इसबा ग्रुप पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन नीमच में कृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न
नीमच। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन नीमच में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 24 अगस्त को किया गया। भगवान कृष्ण के जयकारे और “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की“ के साथ जन्मोत्सव का षुभारंभ हुआ। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके तुरंत बाद कृष्ण की लीलाओ को दर्शाते हुए छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी और नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण व अन्य देवी देवताओं के परिधान धारण कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नीरज कछरिया, जनरल मैनेजर स्वराज शूटिंग नीमच उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एच एस गाड़े भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि नीरज कछरिया ने दीप प्रज्वलित कर भगवान कृष्ण की आरती की। तत्पष्चात् छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ मटकी फोड़ का आनंद लिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री कछरिया ने 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले एकल प्रतिभागी को 501-501 सामूहिक प्रतिभागियों को 2100-2100 के रूपये के नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया।

===========

पानी में डूबने से मृत्‍यु पर पीडि़त परिवार को आठ लाख की आर्थिक सहायता

नीमच 24 अगस्‍त 2024, एसडीएम पवन बारिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम साकरियाखेडी़ निवासी विहान पिता शिवलाल रावत एवं युहान पिता शिवलाल रावत की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता शिवलाल पिता कारूलाल रावत एवं माता नीतु पति शिवलाल को चार- चार लाख रूपये कुल आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर द्वारा साकरिया खेडी निवासी विहान एवं युहान पिता शिवलाल रावत की 26 जून 2024 को दोपहर तीन बजे के लगभग खेत के पास बने तालाब के पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृत के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत कि‍या गया। एसडीएम द्वारा शिवलाल रावत निवासी साकरियाखेडी़ के पुत्र विहान एवं युहान उम्र क्रमश: पांच वर्ष व सात वर्ष की डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पीडित परिवार को दो प्रकरणों में चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है ।

======================

जिले में अब तक औसत 685.6मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 24 अगस्‍त 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 685.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 560 मि.मी., जावद में 785 मि.मी. एवं मनासा में 712 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी., जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 24 अगस्‍त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 14.3मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 7 मि.मी., जावद में 32 मि.मी. एवं मनासा में 4 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।

==================

सभी डीडीओ शासकीय सेवकों का वेतन जनरेट करें

नीमच 24 अगस्त 2024 नीमच जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत ने नीमच जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग के सभी शासकीय सेवकों का अगस्त माह का वेतन 25 एवं 26 अगस्त को अनिवार्य रूप से जनरेट कर वेतन देयक 27 अगस्त को जिला कोषालय नीमच को भुगतान के लिए फॉरवर्ड करें, जिससे कि सभी शासकीय सेवकों को आगामी 1 तारीख को वेतन का भुगतान किया जा सके।

======================

लोक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्य का अधिकारी करेंगे निरीक्षण

28 अगस्त तक सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों की देंगे रिपोर्ट

नीमच 24 अगस्त 2024 मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क मरम्मत अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।आगामी तीन दिवस में (24,25 और 26 अगस्त)को प्रत्येक संभाग के कार्यपालन यंत्री (भवन) को अपने संभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कम से कम 50 प्रतिशत या 300 किलोमीटर (जो भी अधिक हो) का रैंडमली निरीक्षण करना होगा। इस निरीक्षण का उद्देश्य मरम्मत कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उसे रिकॉर्ड करना है।

निरीक्षण के बाद प्रत्येक संभाग के कार्यपालन यंत्री (भवन) को 28 अगस्त तक सड़कवार रिपोर्ट मुख्य अभियंता (सड़क / पुल) को प्रस्तुत करनी होगी। इसके लिए सड़कों की सूची आज ही कार्यपालन यंत्री (सड़क / पुल) द्वारा जिला स्तर के कार्यपालन यंत्रियों (भवन) को प्रदान की जाएगी, ताकि समय पर और उचित निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री (भवन) “लोक पथ” मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए सिटीजन लॉगइन के माध्यम से सड़कों पर गड्ढों की रिपोर्टिंग भी करें।लोक निर्माण विभाग के इन निर्देशों का पालन करते हुए, सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा को बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यातायात में सुधार होगा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

=============

कृष्ण को योगेश्वर श्रीकृष्ण की पहचान देने वाले चारों धाम है मध्यप्रदेश में – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण ने सांदीपनि आश्रम से शिक्षा, नारायाणा से मित्रता, अमझेरा से वीरता और जानापाव से विनम्रता का दिया संदेश

प्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े उन स्थानों को तीर्थ के रूप में किया जाएगा विकसित

मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

नीमच 24 अगस्‍त 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश, भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम के वास से प्रेरित और पावन भूमि है। हमारा सौभाग्य है भगवान श्रीकृष्ण, कंस वध के बाद उज्जैन के सांदीपनि आश्रम से शिक्षा ग्रहण करते हैं और जीवन में श्रीकृष्ण के रूप में दुनिया में जाने जाते हैं। ये मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि नारायणा में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता हुई। भगवान ने परम मित्रता का संदेश देते हुए बताया कि मित्रता में गरीब-अमीर का अंतर नहीं होता। धार के पास अमझेरा में वीरता के बल पर रुक्मणी हरण में भगवान ने रुक्मी को हाराया। इंदौर के पास जानापाव में विनम्रता और श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण ने परशुराम जी से सुदर्शन चक्र प्राप्त किया। मध्यप्रदेश के यह चारों धाम भगवान श्रीकृष्ण के उस इतिहास को जीवंत करते हैं, जिसके आधार पर श्रीकृष्ण की लीला विश्व में योगेश्वर श्रीकृष्ण के रूप में पहचानी गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर हम सब मिलकर प्रदेश के इन स्थानों का स्मरण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं उन सभी स्थानों को राज्य सरकार ने तीर्थ के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रयास यह हो कि आधुनिक समय में भगवान श्रीकृष्ण के इतिहास को जीवंत करते हुए, हम उनकी मित्रता, वीरता, विनम्रता और शिक्षा ग्रहण करने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और उसे आत्मसात करें।

======================

खुले बोरवेल में दुर्घटना होने पर होगी एफ.आई.आर.

बचाव कार्य की राशि भी ड्रिलिंग एजेंसी एवं भूमि स्वामी से वसूली जाएगी

रोकथाम एवं सुरक्षा अधिनियम, 2024 क्रियाशील

नीमच 24 अगस्त, 2024 खुले बोरवेल (नलकूप) में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए, राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा अधिनियम-2024 बनाया गया है जो क्रियाशील हो चुका है। इस अधिनियम में यदि बोरवेल (नलकूप) के ड्रिलिंग के समय ड्रिलिंग एजेंसी द्वारा समुचित सुरक्षा उपाय नहीं किए जाने और दुर्घटना की स्थिति में ड्रिलिंग एजेंसी के साथ ही भूमि स्वामी के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के प्रावधान हैं।

सुरक्षात्मक उपाय में लापरवाही पर 25 हजार तक का लगेगा जुर्माना

ड्रिलिंग एजेंसी या भूमि स्वामी की लापरवाही के कारण कोई दुर्घटना होने पर ड्रिलिंग एजेंसी एवं भूमि स्वामी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी। ड्रिलिंग एजेंसी एवं भूमि स्वामी यदि सुरक्षात्मक उपाय के निर्देश का अनुपालन करने में असफल रहते हैं तो प्रथम अपराध के लिए रूपए 10 हजार तक एवं प्रत्येक पश्चातवर्ती अपराध के लिए रूपए 25 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा। साथ ही दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में दोषसिद्धि पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 100, 105, 106 तथा 110 के प्रावधान अनुसार दण्डित किया जाएगा। दुर्घटना के दौरान किसी व्यक्ति के बचाव के लिए उपगत व्यय, ड्रिलिंग एजेंसी या भूमि स्वामी से वसूल किया जाएगा। इस अधिनियम के अधीन पारित किसी आदेश के विरुद्ध 30 दिन की अवधि में अपील की जा सकेगी।

निष्क्रिय बोरवेल को 3 माह के अंदर बंद करना होगा

ड्रिलिंग एजेंसी को बोरवेल/नलकूप की ड्रिलिंग के पूर्व निर्धारित वेब पोर्टल पर डाटा भरकर ड्रिल करने के लिए अनुज्ञा प्राप्त करनी होगी। ड्रिलिंग एजेंसी को ड्रिलिंग स्थल, भूमि स्वामी के संबंध में संपूर्ण जानकारी देना होगा। ड्रिलिंग के दौरान और उसके पूर्ण होने के बाद सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करना होगा। निष्क्रिय बोरवेल(नलकूप) को 3 माह के अंदर भूमि स्वामी द्वारा बंद करना होगा। भूमि स्वामी या ड्रिलिंग एजेंसी सक्षम प्राधिकारी के निर्देश पर बोरवेल(नलकूप) में कैप नहीं करते हैं तो कैप करने में उपगत व्यय वसूला जाएगा।

शिकायतकर्ता के लिए पुरस्कार का भी प्रावधान

खुले बोरवेल(नलकूप) में सक्षम अधिकारी स्वयं अथवा किसी व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट या शिकायत प्राप्त होने पर संज्ञान ले सकेंगे। शिकायत सत्य पाये जाने पर शिकायतकर्ता को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान अधिनियम में शामिल है।

============================

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़कों के सुधार कार्यों का वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर पहुँच करेंगे निरीक्षण

27 अगस्त तक आवंटित संभागों में सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का देंगे जांच प्रतिवेदन

नीमच – मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अंतर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौक़े पर पहुँचकर निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी संभागों में मिलाकर लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़कों को कवर किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा ठेकेदारों को सड़क सुधार कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

निरीक्षण उपरांत, अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है। यह कदम सड़कों की गुणवत्ता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
04:58