गांव चकतिया में बारिश से कच्चे मकान गिरे, सरपंच प्रतिनिधि के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे
==================
साताखेड़ी। सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी के गांव चकतिया में बारिश के कारण गांव के नंदा पिता नारायण, मांगुगीर पिता बगदूगीर,मथुरा बाई बेवा गणेश इन तीनो के कच्चे मकान बारिश से गिर गए है।
जिसको लेकर मेरियाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह ने तुरंत तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को फोन से अवगत कराया ग्राम चकतिया के तीनो के कच्चे मकान का निरक्षण कर पटवारी को मौके का पंचनामा एवं अन्य दस्तावेज आदि कि कार्यवाही कर क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को सरपंच प्रतिनिधि श्री राठौर ने नियमानुसार राहत देने का भी आग्रह किया।
जिस पर तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा द्वारा संज्ञान लेकर पटवारी सहित राजस्व निरीक्षक राजाराम पाण्डेय सहित मौके पर पहुंचे जहा पर नंदा पिता नारायण, मांगु गीर पिता बगदुगीर,मथुरा बाई बेवा गणेश तीनो के कच्चे मकानों का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे तहसीलदार वर्मा राजस्व निरीक्षक सहित हल्का पटवारी ने मोका मुआयना किया गया तथा मकानों से परिवारों को बाहर निकालकर अन्य जगह रहने की व्यवस्था की।