आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश
तम्बाकू का सेवन कर कही भी ना थूके, इस कथा के माध्यम से भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले -पंडित शास्त्री

बाथरा परिवार द्वारा प. भीमाशंकर शास्त्री के मुखारविंद से भव्य कथा का आयोजन मे नपाध्यक्ष से आई लव मंदसौर क़ी जगह मेरा प्यारा मंदसौर करने का किया अनुरोध

पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने भागवत कथा सुनाते हुए आगे कहा कि अमृत को पाने के लिए देवताओं और राक्षसों मे समुद्र मंथन हुआ।इस समुद्र मंथन मे एक राक्षस बहुत चालक था। देवताओं क़ी पंक्ति मे बैठा रहा तो उसे अमृत क़ी प्राप्ति हुयी। वैसे ही कथा मे अगर बुरा व्यक्ति भी जायेगा तो उसे अच्छे ज्ञान क़ी अनुभूति होंगी।जिस व्यक्ति ने 50 वर्ष मे 5 धंधे कर लिए हो और सफल नहीं हुए हो तो उस व्यक्ति को कालसर्प दोष है।किसी भी व्यक्ति के दाएँ हाथ पर तिल का निशान कालसर्प दोष को दर्शाता है। कालसर्प दोष हो तो त्रिम्बकेश्वर मे जाकर पूजन करवाए।इस संसार मे जिनके दाँत टेड़े-मेढे व सिर पर बाल कम हो उन्हें मुर्ख बनाया जाता है। अगर महिलाओ के जीमने हाथ क़ी कलाई पर तिल हो तो उन्हें चूड़ी मांगकर पहननी चाहिए।
पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने भगवान मत्स्य अवतार क़ी कहानी सुनाते हुए कहा कि आठ माह भगवान वैकुंठ मे निवास करते है और चार माह पाताल मे रहते है। कई वर्षो पूर्व हरीशचंद्र एक राजा थे जिन्होने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।हम बात करे गंगा माता कि तो 01 वर्ष तक गंगा माता को शिव जी की जटाओ मे से निकलने का अवसर नहीं मिला।ततपश्चात इस कथा मे ही जन्माष्टमी के पूर्व कृष्ण जन्म का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जिस पर कथा उपस्थित हजारों लोगों ने श्री कृष्ण के जन्म फूल बरसाकर स्वागत किया गया।अंतिम में आरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर अतिथि के रूप मे नगर क़ी प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत ,भाजपा नेता विजय अठवाल, भाजपा नेता नरेंद्र पाटीदार,नपा वार्ड 36 क्षेत्रीय पार्षद गोवर्धन कुमावत,भाजपा नेता विनय दुबेला, बंटी चौहान सहित बाथरा परिवार में रूपलाल बाथरा, रमेशचंद्र बाथरा,राजमल बाथरा, मदनलाल बाथरा, कन्हैया लाल बाथरा, नटवर बाथरा, लोकेंद्र बाथरा ,सुरेंद्र बाथरा सहित समस्त बाथरा परिवार उपस्थित रहा।