धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश

अपने स्वयं को बाल गोपाल को समर्पित करते हुए तुलसी पत्र अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता

///////////////////////////////////

हर वर्ष भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को जन्माष्टमी है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है।

अपने तन-मन को भाव पूर्वक समर्पित करते हुए बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण को तुलसी पत्र अर्पित करने से धन-धान्य में वृद्धि के योग बनते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। सफलता के योग बनते हैं। जीवन के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।

तुलसी को चुनरी अर्पित करें –

जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान श्री कृष्णा प्रसन्न होते हैं। मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। बिगड़े काम बनते हैं। मेहनत का फल मिलता है।

घर में सुख-शांति के लिए

इस दिन तुलसी को हल्दी और जल अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में सुख -मृद्धि बढ़ती है। इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं।

धन कि प्राप्ति के लिए

जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रखें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। धन की कमी नहीं होती।

सफलता पाने के लिए –

जन्माष्टमी के दिन तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं। 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। जीवन में खुशहाली आती है। सफलता के प्रबल योग बनते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}