
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ग्राम पंथपिपलौदा मे 06.08.24 फरियादी अर्जून पिता राधेश्याम जाति कुमावत उम्र 25 साल नि.पंथ पिपलौदा की जमीन पर रास्ता निकालने की बात को लेकर आरोपीगण 1.धारासिंह पिता बालूसिंह राजपूत 2.दीपूसिंह पिता बालूसिंह राजपूत 3.घनश्याम पिता भुवानीशंकर शर्मा 4.बालकृष्ण पिता घनश्याम शर्मा 5.सुल्तानसिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत 6.विक्रम पिता भेरुलाल बागरी 7.सुरेन्द्र सिंह पिता नाहरसिंह राजपूत सभी निवासी पंथपीपलौदा एक मत होकर आए और जान से मारने की नियत से आरोपी धारासिंह ने मजरुह राधेश्याम पर तलवार से जानलेवा हमला किया।
रिपोर्ट पर थाना ताल पर अपराध क्रमांक 398/2024 धारा 109,115,296,351(2),191(2) 191(3), 190 BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आऱोपी दीपूसिंह उर्फ त्रिपाल सिंह पिता बालूसिंह राजपूत निवासी पंथपिपलौदा व विक्रम पिता भेरुलाल बागरी निवासी पंथपिपलौदा को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से ही शेष आरोपी फरार चल रहे है।
फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा आज दिनांक 22.08.24 को शेष फरार आरोपीयो 1.धारासिंह पिता बालूसिंह राजपूत निवासी पंथपिपलौदा थाना ताल 2.घनश्याम पिता भुवानीशंकर शर्मा निवासी पंथपिपलौदा 3.बालकृष्ण पिता घनश्याम शर्मा निवासी पंथपिपलौदा 4.सुल्तानसिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी पंथपिपलौदा 5.सुरेन्द्र सिंह पिता नाहरसिंह राजपूत निवासी पंथपिपलौदा प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 5–5 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई।