आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश

सत्संग से व्यक्ति श्रेष्ठ बन जाता है – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती

 

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर दिव्य चातुर्मास पूज्यपाद 1008 स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश के सानिध्य में चल रहा है। स्वामी जी द्वारा प्रतिदिन प्रात: 8.30 से 10 बजे तक श्रीमद् भागवद् महापुराण के एकादश स्कन्द का का वाचन किया जा रहा है।
शनिवार को धर्मसभा में स्वामी श्री आनन्द स्वरूपानंदजी सरस्वती ने बताया कि भगवान की संगत करों , भक्त की संगत करों, सत्संग में जाओं, सत्संग का श्रवण करों। शास्त्रों में बताया गया है कि यदि अपने जीवन का उद्धार करना है तो सत्संगी होना आवश्यक है जहां तक संभव हो महात्माओं के मुख से सत्संग को श्रवण करना चाहिए। जो व्यक्ति सत्संग का श्रवण करता हे उसका कल्याण निश्चित है। सत्संग से दुष्ट व्यक्ति भी श्रेष्ठ बन जाता है उसके सभी दोष नष्ट हो जाते है। आपने बताया कि एक बडे राजा को पुत्र हुआ तब पंडितों ने भविष्य के बारे में बताया कि यह चोर बनेंगा, तब महाराज ने पुत्र को बचपन से ही सत्संग को श्रवण करवाया है जब पुत्र बडा हुआ तो उसके अंदर चोरी करने की भावना आई चोरी करने निकला भी लेकिन सत्संग के विचार आज जाते थे और वह चोरी नहीं कर पाया यह होना सत्संग का प्रभाव।

शिक्षित और संस्कारवान होने में फर्क है
धर्मसभा में स्वामी जी ने बताया कि आज कल की युवा पीढी शिक्षित हो रही है लेकिन शिक्षित और संस्कारवान होने में फर्क है। आज की पीढी में संस्कार नजर नहीं आते। पैसा कमाने के चक्कर में आपने माता – पिता तक को भुल जाते है। हमें भी ध्यान रखना चाहिए अपने बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ संस्कारवान भी बनायें।

मनाया जायेगा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव
केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया और सचिव कारूलाल सोनी ने बताया कि श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव केशव सत्संग भवन में मनाया जायेंगा। दिनांक 26 अगस्त सोमवार को रात्रि में 10.30 बजे से 12 बजे तक जन्म वृतांत और आरती होगी जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं मंगलवार की सुबह प्रवचन के समय 8.30 बजे से जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आपने ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या मेें आयोजन में पधारने का निवेदन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}