शिक्षक श्री बलभद्र सिंह चौहान के पदोन्नति होने पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया

अंकित सेन
महुवी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महूवी के शिक्षक बलभद्र सिंह चौहान के पदोन्नति की होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम सरस्वती मां पूजा अर्चना की तत्पश्चात शिक्षक श्री बलभद्र सिंह चोहान सर का शाल श्रीफल भेंट कर फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच पंकज देवड़ा, पूर्व प्रधान प्रहलाद सिंह आंजना स्कूल अध्यक्ष समरथ आंजना ग्राम पंचायत महुवी के सहायक सचिव सत्यनारायण आंजना पंच मुकेश राहुल आंजना, विष्णु पुरी, महेंश मदनलाल मालवीय, दिलिप सिंह,भारत राम,, बालकृष्ण , श्याम खारोल,मोहनलाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता मालवीय, रेखा सेन माध्यमिक विद्यालय के टिना मेम, जितेंद्र गेहलोत सहित ग्राम वासी एवं स्कूल के छात्र-छात्रा सभी ने सर-का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।