कुकड़ेश्वर में कुशवाह समाज ने श्रद्धा और आस्था के साथ लव कुश भगवान की निकाली शोभायात्रा

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। श्रद्धा और आस्था के साथ कुकड़ेश्वर नगर में लालबई फूलबाई मंदिर से लव कुश भगवान की शोभायात्रा निकाली शोभा यात्रा में कुशवाह काछी समाज के सभी समाज जन महिलाएं बच्चे पुरुष सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
बगी में भगवान लव कुश महाराज विराजमान होकर नगर भ्रमण कर रहे नगर में शोभा यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया लोहार मोहला में मुकेश जाट एवं अमन नामदेव ने भी पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया शोभा यात्रा की थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की पूरी टीम महिला पुलिस ने शोभा यात्रा की सुरक्षा हेतु शोभायात्रा में व्यवस्थाएं बनाई पुनः शोभायात्रा लालबाई फूलबाई मंदिर जहां महा आरती की गई उसके पश्चात समाज जनों का भोजन प्रसादी कार्य सफल हुआ।