आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल आज मंदसौर में

मन्दसौर। आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल मंदसौर शाखा के समारोह में आज मंदसौर प्रवास पर रहेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदसौर शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भण्डारी ने बताया कि श्री अग्रवाल भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 72वें अध्यक्ष है। Sale कलकत्ता से मंदसौर इस कार्यकर्म में पधार रहे है।
आपके साथ सेंट्रल काउंसिल सदस्य नोयडा से अनुज गोयल, भोपाल से अभय छाजेड़, जयपुर से रोहित रोहटिया, इंदौर से श्रीमती केमिशा सोनी भी आयेंगे। मध्यभारत क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष जयपुर से सीए आकाश बरगोटी, उज्जैन से सीए शरद जैन, इंदौर से सीए कीर्ति जोशी, किशनगढ़ से सीए अंकित सोमानी भी मार्गदर्शन के लिये समारोह में उपस्थित रहेंगे।
समारोह में वर्तमान में आर्थिक जगत में हो रहे बदलावों पर सभी सीए सदस्यों व बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।