
नई दिल्ली।शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार करने की संभावना है । केजरीवाल को ईडी ने कल पूछताछ के लिए बुलाया है।ईडी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल को कल ही गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में केजरीवाल की पत्नी सुनीता को कार्यवाहक बनाए जाने की संभावना है। सुनीता भी केजरीवाल की तरह भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के मद्देनजर दिल्ली में सभी आवश्यक बन्दोबस्त कर दिए गए है।