
चौमहला /झालावाड़
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी
आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार शाम पुलिस थाना परिसर में उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे नायब तहसीलदार मोहनलाल,सीआई नंदकिशोर वर्मा सहित गंगधार चौमहला के सीएलजी सदस्यो व आयोजक मंडलों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी 26 अगस्त को होने वाले जन्म अष्टमी के पर्व , 40 वे के मोहरर्म,शंकर सवारी को लेकर चर्चा की गई,उप पुलिस अधीक्षक ने सभी कार्यक्रमों के रूट,समय की जानकारी ली।
सदस्यो ने बताया की जन्माष्टमी का मुख्य समारोह सत्यनारायण मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर पर होगा यहां रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालुओ का आना जाना बना रहेगा, मोहरर्म व शंकर सवारी दोनो एक ही दिन होने से शिव मंडल अध्यक्ष प्रदीप डोसी ने कहा शंकर सवारी शाम 5 बजे शुरू होगी जिसका मार्ग झंडा चोक ,कुंडला रोड,अदालत रोड होकर वापिस मंदिर पहुंचेगी, मोहरर्म के लाइसेंस दार आबिद हुसैन ने कहा ,जन्म अष्टमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए हमारा मार्ग सब्जी मंडी होते हुए पंचायत भवन रहेगा तथा 12 बजे तक पंचायत के यहा ही मोहरर्म रहेंगे,जन्म अष्टमी के कार्यक्रम के समापन के बाद ही जलसा आगे बड़ेगा ,सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन का आश्वत किया सभी कार्यक्रम आपसी तालमेल से शांतिपूर्ण ढंग से प्रेम भाईचारे के साथ संपन्न होगे।
बैठक में शिव मंडल अध्यक्ष प्रदीप डोसी,अशोक कटारिया श्यामलाल टेलर, अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान,लाइसेंसदार आबिद हुसैन, पिरु भाई,साजिद अली,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया,व्यापार संघ उपाध्यक्ष कान्हा राठौर,दिलीप मोरी, भव्य गुप्ता,मनोहर मेहता,सुदर्शन मेहता,पारस मेहता सहित सीएलजी सदस्य मोजूद रहे।