
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वृहद जिला बैठक बड़ावदा प्रखंड के ग्राम वीरपुर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में विगत छह माह के कार्यक्रमों का व्रत एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बृहद रूपरेखा तैयार हुई। विश्व हिंदू परिषद को 60 वर्ष पूर्ण होने पर सृष्टि पूर्ति समारोह प्रत्येक प्रखंड केंद्र, खंड केंद्र एवं ग्राम समिति स्तर पर हो, इसके लिए बृहद योजना बनी।
बैठक में रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, जिला अध्यक्ष श्रीपाल दसेड़ा, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, विभाग से विभाग संयोजक वीनू शर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, जिला कोषाध्यक्ष लाल सिंह राठौड़, जिला संयोजक आशीष पोरवाल, जिला गोरक्षा प्रमुख अर्जुन सिंह पवार, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख गोपाल देवड़ा, जिला सुरक्षा प्रमुख विकास सोनी एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड एवं खंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नवीन दायित्वों की घोषणा हुई। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद बोर्ड की स्थापना की गई।