शिव सैनिको ने किया गांधी चौराहा के सामने पुलताघाट पर ममता बेनर्जी का पुतला दहन किया
===============
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
मंदसौर। शिवसेना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेशिवसेना मध्य प्रदेश प्रभारी थानेश्वर महावर प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर प्रदेश राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, प्रदेश उपराज्य प्रमुख डॉ महेंद्र सिंह, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, महिला जिला प्रमुख श्रीमति विद्युतलता गुप्ता के नेतृत्व में शिव सेनिको ने किया गांधी चौराहा के सामने पुलताघाट पर ममता बेनर्जी का पुतला दहन कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाप्रमुख श्रीमति विद्युतलता गुप्ता द्वारा बताया गया की बागलादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार विषयक महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। भारत के पडोसी देश बंगलादेश में हुवे सत्ता परिवर्तन के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे क्रूर अमानवीय अत्याचार और हत्याएं, हिन्दुओं महिलाओ के साथ सामुहिक बलात्कार कर हत्याएं करने के विरोध मे शिव सेना जिला मंदसौर और संभाग पदाधिकारीयों द्वारा कडे शब्दो मे निन्दा करते है, मांग में कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री तक हमारी बात पहुंचा कर बंगलादेश मे हो रहे हिन्दुओं पर अमानवीय अत्याचार और हत्याओं को रोकने के लिये सख्त कार्यवाही की जाये। शिव सेना द्वारा पश्चिम बंगाल में अमानवीय तरीके से महिला डाक्टर की हत्या तथा रेप करने वाले दोषीयोें को बिच चौराहा पर फासी देने की मांग की हमारे देश पश्चिम बंगाल मे हो रहे अमानवीय अत्याचारों, बलात्कारों पर राज्य शासन का नियत्रंण खत्म हो चूका है बंगाल में राष्ट्रपति शासन राष्ट्रहित मे लगाये जाने की भी मांग करते है।
ज्ञापन देते समय जिला सचिव बंटी कुमावत, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, जिला मंदसौर नगर प्रमुख गोलू पंडित, सदस्य कमलसिंह डोडीया, जिला कमांडो राकेश प्रधान, जिला उपप्रमुख नरसिंह बैरागी, मंदसौर तहसील प्रमुख ओमप्रकाश यादव, सुवासरा तहसील प्रमुख श्याम सिंह पवार, श्यामगढ़ सेक्टर प्रमुख चांदमल खाती पटेल रमेश तंवर, महिला टीम से ममता गोस्वामी, सीता मालवीय, प्रिया किशोरी, संगीता मालवीय, ज्योती मालवीय मनोरमा जटीया आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।