शामगढ़ नपं के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत 101 पौधों का किया रोपण
शामगढ़ । नपं द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत स्थानीय रामद्वारा स्थल धामनिया दीवान रोड पर आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति पर्यावरण एवं पृथ्वी के लिए बहुत ही जरूरी है। वृक्षारोपण को महाअभियान बनाकर उसमें युवाओं को जोड़ना बहुत ही आवश्यक है ।
श्रीमती यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह ज्ञात होना चाहिए कि पेड़ पौधे हमारे लिए कितने आवश्यक हैं पर्यावरण को स्वच्छ रखना बीमारियों से बचाव एवं प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम के लिए पेड़ पौधे बहुत ही आवश्यक हैं पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत ही आवश्यक है
स्थानीय श्री कृष्ण रेजिडेंसी कॉलोनी में नगर वासियों एवं नगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आज 101 वर्षों के पौधों को लगाया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी के सल्पाहार का आयोजन भी रखा गया आभार मनोज मुजावदिया ने माना।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता राजू भाई नरेंद्र यादव पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया लायंस क्लब अध्यक्ष पंकज धनोतिया पोरवाल समाज सचिव ओम आर काला कोषाध्यक्ष पंकज मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह भाजपा नेता पदम नारायण पाल महेश सेठिया विनोद काला विवेक डाबी मुकेश दानगढ चंद्रप्रकाश फरक्या अजय विश्वकर्मा निर्मल सोनी पुष्कर झांब मनीष मुजावदीया गोपाल फरक्या शिवजी धनोतिया पंकज धनोतिया सुरेश चौधरी पलाश चौधरी दीपक मुजावदीया शब्बर बोहरा विमल पाटीदार सुरेश सेठिया मुकेश काला सुनील धनोतिया दीपक जैन पुष्कर फरक्या राकेश सत्संगी नानू जैन शकील मंसूरी एस कुमार रतनावत शिक्षक नंदकिशोर जोशी विशाल डाबी अजय विश्वकर्मा किशोर विश्वकर्मा दीपक व्यास शिव भगवन फरक्या भारत विकास परिषद दृश्यम फाउंडेशन लायंस क्लब पोरवाल समाज के सदस्य एवं अन्य कई नगरवासी उपस्थित रहें।