कौशल शिक्षामंदसौरमंदसौर जिला
शासकीय कन्या उमावि बालागंज मंदसौर में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया
मंदसौर -शासकीय कन्या उमावि बालागंज मंदसौर में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदीप दास ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धि पर प्रकाश डाला एवं चंद्रयान-1 (2008) चंद्रयान–2 (2019) एवं आदित्य एल–1 मिशन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा कुमारी स्वाती पंडित ने इस अवसर पर विषय “चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना, भारत की अंतरिक्ष गाथा ” एवं चंद्रयान-3 के बारे में भाषण दिया ।इस अवसर पर एकीकृत विद्यालय के विद्यार्थियों मीनाक्षी ,नंदिनी, जिगर, धिरांशु ,रितेश ,इशियाना ,अंबिका, आस्था ,मनीषा, मंतशा, फरीन, रक्षा, राधिका,खुशी ,प्राची, तनु , हंसा ,रवीना, शिप्रा, अंतिमबाला ,प्रीतिका एवं अक्षरा ने विभिन्न मॉडल एवं चार्ट्स बनाकर प्रदर्शनी लगाई ।
इस अवसर पर एकीकृत शासकीय कन्या उ मा वि बालागंज मंदसौर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा कुमारी स्वाती पंडित ने इस अवसर पर विषय “चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना, भारत की अंतरिक्ष गाथा ” एवं चंद्रयान-3 के बारे में भाषण दिया ।इस अवसर पर एकीकृत विद्यालय के विद्यार्थियों मीनाक्षी ,नंदिनी, जिगर, धिरांशु ,रितेश ,इशियाना ,अंबिका, आस्था ,मनीषा, मंतशा, फरीन, रक्षा, राधिका,खुशी ,प्राची, तनु , हंसा ,रवीना, शिप्रा, अंतिमबाला ,प्रीतिका एवं अक्षरा ने विभिन्न मॉडल एवं चार्ट्स बनाकर प्रदर्शनी लगाई ।
इस अवसर पर एकीकृत शासकीय कन्या उ मा वि बालागंज मंदसौर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।