भावगढ़ – रतलाम जिले में 10 माह कि बालिका के अपहरण करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ओर बालिका को प्रशासन ठुड कर परिजनों को सौंप दें इसलिए क्षत्रिय खारोल समाज व सर्व समाज ने मिलकर भावगढ़ थाने पर ज्ञापन सौंपा ।

समाज जन ने बताया कि रतलाम जिले के कालुखेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लसुड़िया नाथी से खारोल समाज कि बच्ची जिसकी उम्र 10 माह है जिसे 17/8/2024 कि रात्रि 11 से 12 बजे के बीच बच्ची का अपहरण हो गया जिसकी सुचना कालुखेडा थाने में परिजनों द्वारा दी गई लेकिन 6 दिन होने को आ गए अभी तक पुलिस प्रशासन बच्ची का पता नहीं लगा पाई इसके चलते खारोल समाज एवं सर्व समाज द्वारा हर गांव व जिले में कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है उसी के चलते आज प्रातः 11 बजे खारोल समाज व सर्व समाज ने मिलकर भावगढ़ थाने पर ज्ञापन दिया गया ओर कहा गया कि प्रशासन बच्ची को ढूंढ कर अपने परिजनों को सौंप दें अन्यथा सर्व समाज मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और हर जगह चका जाम भी करेंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि रहेगी रतलाम में आज खारोल समाज द्वारा s p कार्यालय का घेराव किया जा रहा है तो वहीं गरोठ में में खारोल समाज भुख हड़ताल पर बैठी है।