मंदसौरमंदसौर जिला

24 को निशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर रेवास देवड़ा रोड़ जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंदसौर

 

 

संस्कार दर्शन

मंदसौर। आयुष विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशन में एवं जिला कलेक्टर गर्ग के मार्गदर्शन जिला आयुष औषधालय मंदसौर द्वारा

दिनांक 24 अगस्त 2024 शनिवार को निशुल्क सर्वर रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय 500 क्वार्टर रेवास देवड़ा रोड केंद्रीय विद्यालय के सामने मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जोड़ों का दर्द सर्वाइकल व लम्बर स्पोलैंडिसिस अस्थमा चर्म रोग उदर रोग एलर्जी लकवा कमर दर्द (पाइल्स फिशर फिस्टुला में क्षार सूत्र पद्धति द्वारा ऑपरेशन) मधुमेह एड़ी दर्द कार्न (अग्निकर्म द्वारा) उच्च रक्तचाप कैस्ट्रॉल माहवारी संबंधी अनियमितता ओवेरियन सिस्ट फाइब्रॉयड पीसीओडी श्वेत ब्रदर ल्युकोरिया आदि रोगों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा परामर्श एवं उपचार किया जाएगा।शिविर में डॉक्टर कमलेश धनोतिया जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर , डॉ कैलाश मालवीय आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शिल्पा मंडवारिया आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के प्रारंभ में सभी मरीजों का पंजीयन किया जाएगा जिसका शुल्क 5 रुपए लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}