मंदसौरमंदसौर जिला

घर से वस्तु को खरीदने निकले, तो अपने हाथ में कपड़े की थैली रखें


महावीर इंटरनेशनल द्वारा ‘‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’’ जनजागरूकता अभियान का आयोजन


मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल द्वारा पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत ‘‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’’ कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में आयोजित किया गया। यहां पर  पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु विद्यार्थियों की रैली निकाली गई तथा कपड़े की थैलिया देकर  प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी गई।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा पूरे भारत में स्थित 350 केंद्र द्वारा एक साथ- एक दिन -जन जागरूकता अभियान आयोजित किया तथा इस आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक की सभी प्रकार की वस्तुओं के उपयोग कम करने के प्रति बच्चों को जागरूक करने का है। हम बच्चों को यह बताना चाहते हैं की सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण के लिए लाभदायक उसके विकल्पों का उपयोग करना चाहिए। आपने कहा कि हम कपड़े की थैली का उपयोग करके देश को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। आप घर से किसी भी वस्तु को खरीदने निकले, तो अपने हाथ में कपड़े की थैली रखें। इससे हमारे मंदसौर नगर को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय दुबेला ने बताया इस विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को इस विद्यालय के नाम की तर्ज पर भारत देश की धरोहर को और आगे ले जाना है, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए बताया कि हमारे प्राचीन संस्कृति में कपड़ों की थैली का बहुत महत्व था, किंतु आज के परिवेश में हमने उसका उपयोग करना बंद कर दिया है। उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने घर से कपड़े की थैली बनाकर लेकर आए और महावीर इंटरनेशनल संस्था से निवेदन किया कि वह सहभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाएं ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल का यह अभियान अनुकरणीय पहल है, पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है । उन्होंने सभी बच्चों को और महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों को प्लास्टिक की थैली उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
सिंगल उसे प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव पर प्रकाश डालने हेतु शासकीय महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रेरणा मित्रा ने सभी विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। उन्होंने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक वह प्लास्टिक है जिसका उपयोग हम एक बार करते हैं और फिर फेंक देते हैं, जैसे प्लास्टिक की थैलियां, पानी की बोतल आदि । सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान होता है, यह प्लास्टिक धरती और पानी में जमा होता है, जानवरों के लिए हानिकारक होता है, और मानव स्वास्थ्य के लिए इससे खतरा पैदा होता है ।
विद्यालय के प्राचार्य के.सी. सोलंकी ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने घर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस विद्यालय परिसर में प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं होगा।
संस्था के कार्यकारिणी सदस्य अभय पोखरना के सहयोग से यह आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई, स्वागत झोन अध्यक्ष राकेश जैन ने दिया, संस्था सदस्य द्वारा सभी अतिथियों का माल से स्वागत किया गया ।
इस आयोजन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुल्तानपुरा के प्राचार्य संजय राजगुरु का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रतीक पोखरना, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया, भावेश बक्शी, पवन सोनी, अनिल बाफना, राजेश गर्ग, सूजान ओसवाल,कपिल व्यास, मांगीलाल राठौर, यश व्यास,  सृष्टि व्यास, प्रवीण श्रीवास्तव, शंकरलाल सेठिया, सुनील मोगरा, कुंदन शर्मा, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे। आभार राजेश नामदेव ने माना, यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप पोखरना और सीए अंकित श्रीमाल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}