रतलाम जिले में बालिका के अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर खारोल समाजजनों ने हड़ताल कर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

सीतामऊ। रतलाम जिले के गांव लसुड़िया नाथी में बालिका के अपहरण के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभा क्षत्रिय खारोल समाज द्वारा सीतामऊ के लदूना चौराहा पर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक खारोल समाजजन लदूना महाराणा प्रताप चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठे एवं नारेबाजी की।
इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निकिता सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि 17 अगस्त को रतलाम जिले के जावरा के निकट कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम लसुड़िया नाथी में खारोल समाज की दस माह की बालिका का अपहरण हुआ था, लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए एवं बालिका को सुरक्षित स्वजन को सौंपा जाए।
खारोल समाज जनों ने बताया कि उक्त विषय में प्रदेश में खारोल समाज द्वारा स्थानीय स्तर पर भूख हड़ताल की गई एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।