पोरवाल युवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण एवं प्रतिभावान छात्रों-छात्राओ का किया सम्मान


देवास।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन उज्जैन जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं वृक्षारोपण आयोजन पोरवाल समाज धर्मशाला महिदपुर रोड पर आयोजित के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक श्री राजेंद्र संघवी, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कामरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र जी उदिया, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला, रतलाम जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता, युवा संगठन उज्जैन जिला अध्यक्ष गौरव मांदलिया, जिला उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल, महिदपुर रोड समाज अध्यक्ष शिवनारायण काला रहे।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने कहा संगठन द्वारा निरंतर कार्य किए जाने से सामाजिक एकता में प्रगाढ़ता आई है किस वर्ष काल में पोरवाल युवा संगठन द्वारा लगभग 40 नगर इकाइयों में वृक्षारोपण किया गया है।
इस अवसर पर राजेश पोरवाल, राजेश मोदी, धर्मेंद्र पोरवाल, विट्ठल मोदी, अनिल सेठिया अशोक पोरवाल, नरेश सेठिया, सुमित गुप्ता, टी टी पोरवाल, विनोद पोरवाल, आनंद फरक्या, पंकज पोरवाल, अनिल मिनावदा, मधुसूदन फरक्या सहित आयोजन में पोरवाल महासभा संगठन एवं पोरवाल समाज महिदपुर रोड के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित रहे।
आयोजन में जिला उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया और पल्लव पोरवाल को सभी ने बधाई दी कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल सेठिया द्वारा एवं आभार पल्लव पोरवाल द्वारा व्यक्त किया गया।