पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले की कोठी पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षाबल तैनात, 150 पर एफआईआर

छतरपुर- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर है , यहां 21 अगस्त को पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है , इनमें शहजाद हाजी पूर्व सदर की आलीशान कोठी भी शामिल है , इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और भारी पुलिसबल मौजूद है , पुलिस ने जवानों पर पत्थर फेंकने के मामले में 46 नामजद आरोपी और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है , इस मामले में पुलिस दस लोगों को हिरासत में ले चुकी है , पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि यह पथराव 21 अगस्त को छतरपुर कोतवाली थाने में हुआ था , इस घटना में कोतवाली थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे , घटना के बाद पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर की अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर के नेतृत्व में विशेष समाज के लोग सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे , उन्होंने थाने में आवेदन दिया था कि अहमदनगर में 15 अगस्त को एक महाराज ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया था , लोगों ने आवेदन में महाराज के विरुद्ध बीएनएस की धारा 196 197(1 ) 299 ,353 (2) एवं 152 के तहत मामला दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।