नपं सीतामऊ द्वारा एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत स्टेडियम में वृहद पौधारोपण किया गया

सीतामऊ ।नगर के खेल मैदान स्टेडियम में नगर परिषद सीतामऊ के तत्वाधान में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला परिषद के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया “कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवम अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूमल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिह देवड़ा, एवं मंचासिन समस्त अतिथिगणों क्षेत्रीय समस्त जनप्रतिनिधियों, सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग, एवम प्रशासन विभागीय समस्त अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई, एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम वरिष्ठजन नगर नागरिकों समस्त शासन प्रशासन, समस्त विभाग अधिकारी कर्मचारीगण, विद्यालय छात्र-छात्राएं , प्राचार्यगण, शिक्षकगण समाज प्रमुखों, समाजिक सगठनों पदाधिकारियों, विभिन्न राजनेतिक दलों के पदाधिकारीगणों, भाजपा सगठन कार्यकर्ताओ, क्षेत्रीय पत्रकारगणों की उपस्थिति में भव्य 2000 पौधा रोपण खेल मैदान परिसर में किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प सभी को दिलवाया गया, संचालन नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष सुमित जी रावत ने व्यक्त किया, कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में नगर क्षेत्र नागरीकगण भी उपस्थित रहे।