जावरारतलाम

विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी के खिलाफ जावरा शहर थाने पर 5 किलो वजनी ज्ञापन दिया

======================

जावरा -जावरा शहर में स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में जन आंदोलन किया गया । 10:00 बजे से ही पावर हाउस पर अपने बिल लेकर उपभोक्ता पहुंच गए लेकिन 11:00 बजे तक एमपीईबी के अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे तो आम जनता ने बिजली के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ जावरा शहर थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रस्थान किया । जहां पर कांग्रेस नेता असलम मेव ने संचालन किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, जनपद पंचायत पिपलोदा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुजान कोचट्टा, हीरालाल मेहता, मोहन सैनी, एडवोकेट उबेद अंसारी, सुनील पोखरना , मनोज शर्मा व अन्य उपभोक्ताओं ने भी अपनी पीड़ा बताई । इसके बाद रतलामी गेट से होते हुए सिटी थाने पर जाकर के धरने पर बैठे । आधे घंटे तक शहर पुलिस थाना पर भी सभी ने अपनी बात रखी ।अधिकारी नहीं आए तो उनके खिलाफ एफआईआर करने का आवेदन थाना प्रभारी को दिया। कुछ समय बाद जब अधिकारी आए तो सुनीता बाई ने ज्ञापन दिया जब अधिकारी पहुंचे तो उन्हें सभी शिकायतकर्ताओं ने लगभग 5 किलो वजनी आवेदन दिए । किसान नेता डीपी धाकड़ ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय अभियंता राजेंद्र पटेल से सवाल जवाब किया जब अधिकारी मीडिया के सामने जवाब नहीं दे पाए तब नए मीटर लगाना बंद करना व पुराने मीटर के समतुल्य मीटर लगाना जिन विद्युत उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिए उन्हें पुनः जोड़ना जिनके बिल अधिक आ गए हैं उनका समायोजन करना इन सब मुद्दों पर संभागीय यंत्री श्री पटेल ने स्वीकार किया तब थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन से कहा कि इन्होंने स्वीकार किया है कि इन्होंने नियमों को ताक में रखकर प्राइवेट कंपनी के मीटर लगाए हैं अगर उपभोक्ताओं की यह सारी बातें नहीं मानी गई तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए । थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने स्वीकार किया कि अगर यह जनता की मांगे नहीं मानेंगे तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। लगभग 2:00 बजे बाद धरना समाप्त हुआ। धरना आंदोलन में अनीश कल्याणे, गुड्डू पठान, दिनेश शर्मा , मजहर सुखेड़ा, प्रकाश मदारा , इरफान पार्षद, जगदीश बोडाना गोंदी शंकर, सरपंच गणपत चौधरी , आशीष शर्मा, समरथ पाटीदार, जितेंद्र परवलिया, लखन गुर्जर, शाहिद मेव, शोएब पठान रिंगनोद व कृष्णा धाकड़ जावरा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}