” एक राखी सेनिक भाई के नाम ” कार्यक्रम के तहत शामगढ़ से राखिया व सेनिक भाईयों के लिए बधाई सन्देश
=================
भूत पूर्व सेनिक संगठन जिला मंदसौर के द्वारा ” एक राखी सेनिक भाई के नाम ” मुहिम 05 अगस्त से चलाई गयी थी |जिसमे मंदसौर, सीतामऊ, शामगढ़ तहसील मे नगर एवं क्षेत्र के विद्यालय एवं माताओ-बहिनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | एक राखी सेनिक के नाम कार्यक्रम के तहत शामगढ़ मे अल्फा इंटरनेशनल स्कूल से लगभग 600 राखिया, सरस्वती स्कूल से 800 राखिया, एकलव्य स्कूल से 900 राखिया तथा चंदवासा सर्वोदय स्कूल से 400 राखिया व बोलिया ब्राइट फ्यूचर एकेडमी से 350 राखिया व बॉर्डर पर तैनात सेनिक भाईयों के लिए बधाई सन्देश विद्यालय परिवार द्वारा भेजा गया | ये सभी राखिया रक्षाबंधन से पूर्व विभिन्न सेंनिक छावनीयों मे भेजी गयी तथा रक्षाबंधन के दिन मंदिर मे धर्म गुरुओ द्वारा सेनिक भाईयों को बाँधी गयी | सभी छावनीयों मे वहां के कमांडर द्वारा सभी बहनो एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया
राखिया झाँसी आर्मी कैंट, कोटा आर्मी कैंट, सूरतगढ़, व जयपुर आर्मी कैंट पहुंचाई गयी थी| इस मुहिम मे भूत पूर्व सेनिक संगठन शामगढ़ से भूत पूर्व सेनिक कुलदीप राठौर (आर्मी ),शिवराज सिंह तंवर (सीआईएसएफ), शिव सिंह सिंह तंवर (आर्मी), निर्मल डारिया ( सी आर पी एफ), प्रमोद खाती पटेल (बी एस एफ ),प्रेम पुरोहित (सीआरपीएफ), रमेश चौधरी (आर्मी) सुवासरा से प्रेम सिंह (आर्मी), मिथलेश सिंह परिहार (आर्मी), श्री लाल धाकड (आर्मी), गोरधनसिंह सिसोदिया (आर्मी),अरविन्द जोशी व गरोठ से अंतिम सोनी (आर्मी), रमेश कारपेंटर(आर्मी),चेतन मालवीय(आर्मी ) तंवर सिंह चंद्रावत(आर्मी) आदि सम्मिलित थे | विशेष सहयोगी सुन्दर राठौर, सदस्य साई समिति एवं विशाल डाबी (भलाई की सप्लाई) रहे |