
जावरा। रतलाम जिले के कालूखेड़ा के ग्राम लसुडिया नाथी में मामा के घर से लापता 10 माह की बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। बच्ची की तलाश के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जा रहे है। बच्ची की शीघ्र तलाश को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के नेता भी आगे आ गए है।
बुधवार देर शाम जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, भाजपा नेता महेश सोनी व पदाधिकारियों के साथ ग्राम लसुडिया नाथी पहुंचे। ग्रामवासियों से चर्चा की। बताया कि बालिका के गुम होने की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर संपर्क में है। विधायक ने घटनास्थल पहुंच कर भी जानकारी ली। बता दे कि अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ. पांडेय को ज्ञापन देकर बच्ची को तुरंत तलाश करने की मांग की थी।इसके पहले जिला किसान कांग्रेस की ओर से जावरा सीएसपी को ज्ञापन सौंप शीघ्र बच्ची की तलाश करने को कहा है। चेतावनी दी है कि अगर जल्द बच्ची को तलाश नहीं किया तो सड़क पर उतरेंगे।
बता दे प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा करीब एक साल से अपने मायके लसुड़िया नाथी में थी। शनिवार रात घर में अपनी बच्ची तनु के साथ वह सो रही थी। रात 11 से 12 बजे के बीच मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। इससे अंदेशा है कि कोई बच्ची को उठाकर ले गया। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को बच्ची नहीं मिली है। पुलिस ने पांच टीम बनाई है। जो कि अलग-अलग बच्ची की तलाश में जुटी है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया जांच जारी है। पोस्टर बनाए है। जो जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा। मंदसौर व नीमच तक टीम गई है। हमारा प्रयास पूरा है जल्द बच्ची मिल जाए।