माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति पिछले दो वर्षों से नहीं हुई
=======================
मंदसौर – मध्यप्रदेश शासन के द्वारा बड़ा लाभ देते हुवे विधान सभा, लोकसभा से पूर्व आदेश जारी कर जिले के माध्यमिक शिक्षक पदोन्नति प्राप्त शिक्षक की 24 वर्ष सेवा पर उन्नति फाइल लिए संकुल से 2 वर्ष हो गए हैं क्रम उन्नति नहीं हुई बाबू वह उसकी टीम भी कार्य नहीं कर पाई। शिक्षकों शिक्षकों के संगठन ने कई बार आवेदन दिए पर कुछ नहीं हुआ मंदसौर जिले में 24 वर्ष सेवा पूर्ण माध्यमिक शिक्षक जिसमें पदोन्नति प्राप्त 2012 में 600 माध्यमिक शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षकों की 24 वर्षी सूची में भी नहीं रखा यहां तक की यह कार्य उज्जैन पर डालकर पल्ला झाड़ कार्य चल रहा है। वहीं स्कूलों में वरिष्ठता का कोई पैमाना नहीं है जिले में कई आवेदन वरिष्ठता को लेकर इंतजार कर रहे हैं बाद में पदोन्नति होकर आए पुराने नियमित के डर के शिक्षक जूनियर होगे यह आदेश दो वर्ष पूर्व आ चुके हैं सीनियर जिसकी पदोन्नति पहले हुई वह सीनियर होगा चाहे वह माध्यमिक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक जो भी हो लेकिन सभी स्थान पर संकुल प्राचार्य l प्राचार्य इसी केडर पूर्व केडर के होने के कारण भाई चारा निभा रहे है। स्पष्ट आदेश क्र ई एस/अ, सचा/ 2019/20 भोपाल दिनांक 3/07/2019 एवम आदेश क्रम योजना 2020/23 आई एफ एम एस 8 s भोपाल दिनांक 27/01/23 में वरिष्ठता दी है जिसमे जो पहले नियुक्ति पदोन्नति हुई वहां सीनियर होगा समान पद समकक्ष पदों पर समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री, उप मुख्यमंत्री, सांसद पूर्व विधायक, न्गरपालिक,जनपद जिला पंचायत के जन प्रतिनिधि को बुलाकर एक सम्मेलन प्रस्तावित हैं जिसमे इन अधिकारियों की कार्य प्रणाली से अवगत कराया जावेगा। माo शिक्षकों का सम्मेलन अध्यापक करने जा रहे है।