धर्म संस्कृतिझालावाड़राजस्थान
चौमहला /झालावाड़ – रक्षाबंधन पर्व बहनों ने उत्साह से मनाया
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी । रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र ,व उनके स्वस्थ जीवन ,की कामना करती है , वही भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते है ,इसी कड़ी में कस्बे रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ,इस दिन बाजारों में रौनक नजर आई बहनों ने नारियल ,राखियां व श्रवण के चित्र खरीदे ,जिनकी पूजा कर राखी का पर्व मनाया ,कुछ बहनों ने अनुकरणीय व अनोखे अंदाज में राखी मनाई अपने भाइयों को राखी बांधने के अतिरिक्त गोवंश ,सांड की भी पूजा कर उसको भी सिंग पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई ।सांड को भगवान महादेव का वाहन माना जाता है ।