स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

हेपेटाइटिस ए की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं- डॉ. पोरवाल


महावीर इंटरनेशनल ने ‘‘हेपेटाइटिस ए बीमारी व निदान‘‘ कार्यशाला आयोजित की

 मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया के सहयोग से वेल बेबी क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में हेपेटाइटिस ए पर जागरूकता व वैक्सीनेशन हेतु ‘‘हेपेटाइटिस ए बीमारी व निदान’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।।
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया संस्था द्वारा चिकित्सा प्रकल्प के अंतर्गत सदस्यों में हेपेटाइटिस ए पर जागरूकता व वैक्सीनेशन कार्यशाला आयोजित की गई है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेशनल हेल्थ मिशन मंदसौर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा ने बताया महावीर इंटरनेशनल द्वारा ऐसे अभियान आयोजित करना अनुकरणीय है  उन्होंने बताया कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के समय वैक्सीनेशन के कारण ही हम बच पाए हैं । उन्होंने डॉ. अर्पित पोरवाल को समाज सेवा के आयोजन करने हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस शिविर में बाल चिकित्सक डॉ. अर्पित पोरवाल ने हेपेटाइटिस ए टीकाकरण की महत्वपूर्णता को समझाते हुए कहा कि हेपेटाइटिस ए का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और दूषित पानी या भोजन के सेवन से फैलता है। यह एक वायरल संक्रमण है जो लीवर को प्रभावित करता है और इसके कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे यकृत सूजन और पीलिया। यदि इसका टीकाकरण नहीं किया जाता है, तो यह संक्रमण फैल सकता है और व्यक्ति को लंबे समय तक बीमार कर सकता है। टीकाकरण से न केवल हम खुद को बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए, हेपेटाइटिस ए का टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है । उन्होंने बताया पोरवाल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा हेतु चिकित्सा उपकरण जैसे पलंग, व्हीलचेयर, वॉकर आदि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं ।
पूर्व अध्यक्ष मनसुखलाल मारवाड़ी ने डॉ. अर्पित पोरवाल को शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर विकास गोदावत, अनिल खाबिया, भावेश बक्शी, एडवोकेट गौरव रत्नावत, अखिलेश धींग, लोकेंद्र फाफ़रिया, नवीन छिंगावत, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक ओसवाल, हेमंत जैन उपस्थित थे । आभार प्रोजेक्ट चेयरमैन वीर महेश धनोतिया ने माना यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन वीर मांगीलाल राठौड़ ने दी  ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}