सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने दो अध्यापक
नीमच मध्य प्रदेश । जहां सरकारी कर्मचारीयो के आए दिन नित नये कारनामे सामने आते हैं और जनता के कार्य करने में अधिकतर कर्मचारी आनाकानी करते हैं और अपनो कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहते हैं वहीं पर नीमच जिले में ऐसे भी कई कर्मचारी हैं जो लगातार अपने कर्तव्य के अलावा भी अन्य प्रकार का कार्य करते हैं और जनता के सामने शासन प्रशासन के सामने एक नया उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
हम बात कर रहे हैं मूकबधिर छात्रावास के अधीक्षक श्री मदन यदुवंशी जी की जो अध्यापक हैं और वर्तमान में मुक बधिर छात्रावास नीमच के अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं ।जिन्होंने मात्र एक महीने के अंदर मूक बधिर छात्रावास का कायाकल्प कर यहां की सफाई कर एक जज्बा पर्यावरण के प्रति होने से आज जब में नित्य हायर सेकेंडरी में लगाया 351 से अधिक पौधों का निरीक्षण करने पहुंचा तो देखा कि वह स्वयं और उनके साथ एक और अध्यापक श्री ओमप्रकाश जी दायमा जो की धामनिया में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं इन दोनों अध्यापकों ने दो दिन की छुट्टी का उपयोग कर लगभग 50 गमलों का निर्माण किया और उक्त परिसर में पड़ी हुई बालू रेत जो किसी काम नहीं आ रही थी उसका सदुपयोग कर नीमच वालों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है ।
अगर वास्तव में पूरे देश में इस प्रकार के शासकीय कर्मचारी अपने कर्तव्यों के अलावा भी देश के प्रति समर्पित होंगे तो भारत को नंबर वन बनने से विश्व में कोई नहीं रोक सकता।
ऐसे कर्मठ सेवाभावी कर्तव्य परायण गुरुजनों को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था का संरक्षक होने के नाते संकल्प पर्यावरण की ओर से गुरुजनों को सादर वंदे।