विधायक श्री डंग ने महाविद्यालय में क्रीड़ा सामग्रियों का शुभारंभ व टेनिस कक्ष का किया उद्घाटन

विधायक श्री डंग ने अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में एक पौधा मां के नाम अंतर्गत किया पधारोपण
सीतामऊ। शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में क्रीड़ा सामग्रियों का शुभारंभ तथा टेनिस कक्ष के उद्घाटन हुआ जो मुख्य अतिथि विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के आतिथ्य में किया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई l इसके बाद महाविद्यालय जन भागीदारी के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विधायक श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा महाविद्यालय में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया l तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सदैव महाविद्यालय के विकास के लिए तत्पर रहने का आग्रह किया l
मुख्य अतिथि विधायक श्री हरदीप सिंह ने भी सदैव महाविद्यालय के विकास के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के.भट्ट ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम में श्री लाल सिंह देवड़ा मंडल अध्यक्ष,श्री रोडू लाल वर्मा जनपद अध्यक्ष, मनोज शुक्ला नगर परिषद अध्यक्ष, श्री जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता जनपद उपाध्यक्ष, श्री विक्रम सिंह चौहान जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री जितेंद्र बामनिया मंडल महामंत्री, श्री सुमित रावत उपाध्यक्ष नगर परिषद, श्री पूरणदास बैरागी विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती सुशीला राठौर सभापति नगर परिषद सीतामऊ के साथ बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, महाविद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l