लव-कुश जयंती पर कुशवाह समाज ने निकाली शोभायात्रा
*नीमच*
नीमच जिले के मनासा तहसील की ग्राम पंचायत हांसपुर में कुशवाह समाज ने अपने आराध्य देव लव-कुश जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। राधा कृष्ण कुशवाह समाज मंदिर पर विगत सात दिवस से पंडित रमेश पुरोहित डांगड़ी वाले के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का पूरे गांववासियों ने अमृतपान किया। रक्षाबंधन के दिन कथा का समापन हुआ और मंत्रोंउच्चार के साथ हवन किया गया। मंगलवार को भगवान लव-कुश की शोभायात्रा ढोल-ताशो के साथ दोपहर करीब 12 बजे से प्रारंभ हुई। गांव के प्रमुख चौराहों से होते हुए देर शाम करीब 04 बजे राधा कृष्ण कुशवाह समाज मंदिर पर पहुंची। जहां भगवान लव-कुश की महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। झांकी में विराजमान लव-कुश भगवान की जगह-जगह पूजा अर्चना की गई व फूलो की वर्षा कर स्वागत किया गया।यात्रा में घोड़े की लगाम थामे लव-कुश बने बच्चो का ग्रामवासियों द्वारा माला पहना कर पूजा की गई। शोभायात्रा में ढोल और डीजे की भक्ति मय धुन पर महिलाएं एवं पुरुष झूम कर नाचे। कुशवाह समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि कुशवाहो का संबंध श्री राम के ज्येष्ठ पुत्र कुश से है हमे कुश के वंशज होने पर गर्व है उन्होंने कहा कि लव कुश अन्याय के विरुद्ध न्याय की रक्षा,सुरक्षा और समृद्धि के लिए भगवान श्री राम से युद्ध करने के लिए तैयार हो गए थे। कुशवाह समाज भी हमेशा से कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करता रहा है । समाज का चहुमुंखी विकास संगठन का एकमात्र उद्देश है हम सभी को स्वस्थ,शिक्षित व संगठित समाज निर्माण करने का संकल्प लेने को आवश्यकता है। तो वही समाज के युवा साथी अर्जुन कुशवाह ने बताया कि लव और कुश की जोड़ी को पुरातन काल में कोई नहीं तोड़ पाया तो आज कोई केसे तोड़ सकता है। हमे और सचेत और संगठित होने की आवश्यकता है तभी हम राजनैतिक,सामाजिक, शैक्षणिक,आर्थिक रूप से मजबूत हो पाएंगे। इस अवसर पर संजू कुशवाह,मनीष कुशवाह, उपेन्द्र कुशवाह,राहुल कुशवाह,निलेश कुशवाह,तेजकरण कुशवाह आदि युवा साथी एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।