पर्यावरणमंदसौर जिलामल्हारगढ़

एक पेड़ मां के नाम के तहत आरोग्य भारती प्रांत अध्यापक डॉक्टर कछावा ने लगाए पोधा

Arogya Bharti under the name of a tree mother

================

 

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़- रक्षाबंधन के पावन पर्व पवित्र सावन महीना के अंतिम पांचवें सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक एवं वर्तमान में मालवा प्रांत आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कछावा ने मल्हारगढ़ में वार्ड क्रमांक 13 में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सन कछावा के घर के सामने पौधा लगाया और आपने कहा कि सर्वप्रथम सभी देशवासियों को पवित्र भाई बहन के पवित्र रिश्ता रक्षाबंधन एवं पवित्र सावन के पांचवें सोमवार सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं और अपने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश के अंदर एक पेड़ मा के नाम के तहत करोड़ो पोधे लगाया जा रहा है भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है और उसको बङा भी करना जरूरी है क्योंकि कोरोना काल में हमने अपने प्रिय जनों को ऑक्सीजन के अभाव में खोये है ऐसी स्थिति फिर ना बने अपने आने वाली पीढ़ी के लिए इसलिए हमें अपने घर दुकान के सामने खेत पर मेड पर जहां भी खाली जगह जहां पेड़ बड़ा हो जाए वहां पर हमको औषधि पौधे बड़ पीपल नेम सहित अनेक प्रजातियों के पौधे लगाना चाहिए भरपुर ऑक्सीजन दे और उनकी देख रेख करना चाहिए 4साल तक करना चाहिए ताकि वह पौधा पेड़ बन जाए और फिर वह ऑक्सीजन देगा वह सबके काम आएगी

इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कछावा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कछावा डॉक्टर कैलाश सेन मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा सुनील कच्छावा कमलेश कछावा राजेश कछावा कपिल कछावा हर्षवर्धन कछावा कनिष्क कछावा हार्दिक स्वराज आराध्या ज्योतिर्मय सहित कछावा परिवार के सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}