खेलमंदसौरमध्यप्रदेश

महाराणा प्रताप राइफ़ल क्लब के शूटर ने बढ़ाया मंदसौर का मान

Shooter of Maharana Pratap Rifle Club increased the prestige of Mandsaur

 

मन्द्सौर् – इंदौर स्थित महु के आर्मी मार्क्समेनशिप यूनिट में आयोजित 27वी राज्य स्तरीय राइफ़ल शूटिंग स्पर्धा में मंदसोर की एक मात्र शूटिंग अकैडमी महाराणा प्रताप राइफ़ल क्लब से 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें तरुण प्रताप सिंह सोलंकी 10मीटर पिस्टल शूटिंग ,जय प्रताप सिंह सोलंकी शॉटगन शूटिंग (डबल ट्रैप),कृति भाटी 10 मीटर राइफ़ल शूटिंग, लोकेंद्र सिंह भाटी शॉटगन शूटिंग( डबल ट्रैप ) , चंद्रवीर सिंह राठोर 10 मीटर राइफ़ल शूटिंग में भाग लेकर प्री-नेशनल में जगह बनाई, साथ ही कृति भाटी की पूरे मप्र में सीनियर केटेगरी में 10वी रेंक बनी है । जो की पूरे मंदसोर लिए गर्व की बात है आगामी सितम्बर में होने वाली 33 वी. आल इंडीया जी. वी. मावलंकर शूटींग चेम्पीयनशीप एवं वेस्ट ज़ोन की ट्रेनींग महाराणा प्रताप राइफ़ल क्लब , मंदसौर में चल रही है यह कंपटीशन क्वालीफाई करके सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन जाएंगे ।
इस पर माननिय सांसद सुधीर जी गुप्ता , विधायक श्री विपिन जी जैन, एवं कलेक्टर महोदया ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामना दी । उक्त जानकारी संचालक महाराणा प्रताप रायफल क्लब, सीतामऊ रोड लाभ मुनि हॉस्पिटल , नैन कांप्लेक्स, मंदसौर गौरव प्रताप सिंह सोलंकी द्वारा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}