
*स्वाति पाटीदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
————————————————————–
समरथ सेन
*पालसोड़ा- मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें जिले व प्रदेश के कई विद्यार्थियों ने टॉप किया इसी कड़ी में ग्राम पालसोड़ा पटेल परिवार लाडली बेटी स्वाति मदन पाटीदार( पटेल) ने जिले में सातवा एवं अल्फा हाई स्कूल नीमच में पहला स्थान प्राप्त किया छात्रा ने95.81 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा स्वाति पाटीदार को इष्ट मित्रों परिवारजनों ने बधाई शुभकामनाएं देते हो उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं*