समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अगस्त 2024

==============
संस्कृत सप्ताह समारोह के द्वितीय दिवस पर संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
मन्दसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संस्कृत विभाग एवं भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह समारोह के द्वितीय दिवस संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्कृत विभाग में एम.ए. एवं बी.ए. कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता में वाद्ययंत्र हारमोनियम एवं गिटार का प्रयोग कर संस्कृत श्लोकों एवं स्तोत्रों का गायन किया ।
प्रतियोगिता में एम.ए. तृतीय सेम. के विद्यार्थी गणेश उपाध्याय ने हारमोनियम के माध्यम आचार्य शंकर द्वारा प्रणीत वेदसार शिवस्तव का गायन किया तथा देवांश मालवीय द्वारा गिटार के द्वारा शिवस्तुति प्रस्तुत की गई। एम.ए. तृतीय सेम. के विद्यार्थी गायत्री एवं वन्दना द्वारा विद्या की महत्ता एवं नीतिशतक के श्लोकों का पाठ किया एवं आरती तिवारी एवं कृष्णा द्वारा रामस्तुति प्रस्तुत की गई । हिमांशु पाण्डेय एवं जीवन पुरोहित द्वारा गुरु का महत्त्व विषयक श्लोकों का पाठ किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संस्कृत विभाग के प्राध्यापक पंकज शर्मा, प्राणिकी विभागाध्यक्ष प्रो. सन्दीप सोनगरा एवं चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. टूटेजा रहें। प्रतियोगिता का संचालन संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को संस्कृत सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। ध्यातव्य है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में एम.ए. संस्कृत में 115 विद्यार्थी एवं बी.ए. कक्षा में 650 विद्यार्थी अध्ययनरत है ।
================
पुलिस ने योजना शुरू की ,आपातकालीन स्थिति में महिलाएं खाली संदेश या मिस्ड कॉल कर सकती
पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो , वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है। वे 24×7 घंटे काम करेंगे. कंट्रोल रूम का वाहन या नजदीकी पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा. यह नि:शुल्क किया जाएगा। इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक पहुंचाएं।
अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं .. उन्हें इसे सहेजने के लिए कहें .. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…।
आपातकालीन स्थिति में महिलाएं *खाली संदेश या मिस्ड कॉल* कर सकती हैं .. ताकि पुलिस आपका स्थान ढूंढ सके और आपकी मदद कर सके ,पूरे भारत में लागू
===============
एक्सीडेंट में एक महिला की मौत ,सात साल की बच्ची और भाई भी घायल
सीतामऊ/ बरखेड़ा कला के यहाँ एक्सीडेंट में एक महिला की मौत , रक्षबंधन के लिए भाई के साथ पियर आ रही थी महीला, सात साल की बच्ची और भाई भी घायल
मिली जानकारी अनुसार महिला राजपूत समाज नागदा जेक्शन तहसील आलोट की रहने वाली है नेगरून शादी कर रखी थी जिसको लेने उसका भाई नेगरून गया हुआ था तभी बरखेड़ा कला के यहाँ किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी वही पीछे आ रहे ट्राले ने भी टक्कर मारदी महिला की मौके पर मौत हो चुकी है 7 साल की लड़की गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
==========
राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा 23 अगस्त जमा करावें
मंदसौर 18 अगस्त 24/ नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली मंदसौर, थाना वायडी नगर, थाना नई आबादी एवं थाना दलोदा में अवैघ परिवहन में जप्तशुदा, राजसात किये गये वाहनों की नीलामी हेतु 23 अगस्त 2024 तक शाम 5 बजे तक कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर में जमा करवा सकते है। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदाएं ग्राहृय नहीं की जावेगी। प्राप्त निविदाएं 27 अगस्त 2024 को दोहपर 1 बजे कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक पर उपस्थित निविदाताओं/अधीकृत प्रतिधि के समक्ष गठित समिति द्वारा खेली जायेगी। निविदा की शर्तें एवं निविदा क्रय/प्राप्त किया जाता तथा अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालीन समय में देख सकते है।
===================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 18 अगस्त 24/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी विशनिया तहसील सीतामऊ के श्यामसिंह की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
==================
प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशी नियंत्रण के लिये समिति गठित
15 दिन का चलेगा विशेष अभियान
प्राप्त सुझावों को भी शामिल करेगी समिति
मंदसौर 18 अगस्त 24/ राज्य शासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाकर आवारा मवेशी नियंत्रण के लिये कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये आवारा मवेशी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, गृह रहेंगे। गौरतलब है कि इसके पूर्व शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर्स को प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु निर्देश जारी किये गये थे।
समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सदस्य बनाया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय आवास एवं विकास समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। विशेष अभियान अंतर्गत मवेशियों के नियंत्रण हेतु प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया जायेगा।
================
रविंद्र ठाकुर(सिसोदिया) बने प्रधानमंत्री जनकल्याण युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री
कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा के आदेश अनुसार आपको प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के युवा मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविंद्र ठाकुर अपनी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण बन गए लोकप्रिय बन गये है। वे उच्च शिक्षित है उन्होंने बीएससी, जर्नलिज्म, पीजीडीसीए, एलएलबी, एमबीए शिक्षित है।
प्रभु पधारेंगे आपके द्वार करें उनका स्वागत सत्कार – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष टूटेजा
मंदसौर। मंदसौर की आन बान शान भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ महादेव आज सावन के अंतिम सोमवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाही अंदाज में शाही रथ में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए निकलेंगे।
उक्त बात कहते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीतसिंह टूटेजा ने कहा कि भगवान हमारे द्वार आ रहे इसे बडे सौभाग्य की बात और कुछ नहीं हो सकती है हमें भी हमे आराध्य देव के प्रति कर्तज्ञता व्यक्त करते हुए नगर की जनता विनम्र अपील करता हंू कि शाही सवारी का जोरदार स्वागत सत्कार करें एवं मंदसौर की समस्त जनता से मेरा निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में शाही सवारी में सम्मिलित होवे।