समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार

=======
श्री बड़वाले बालाजी मंदिर नालछा पर आयोजित हुआ श्री सीताराम महोत्सव
महाहवन व महाआरती कर की सभी के सुख समृद्धि की कामना
मन्दसौर। नालछा माता मंदिर रोड़ पर स्थित अति प्राचीन व चमत्कारी श्री बड़वाले बालाजी मंदिर पर श्री सीताराम महोत्सव आयोजित किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सभी की सुख समृद्धि की कामना को लेकर महाहवन में आहूति दी। महाआरती पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर सेवक दलपतसिंह पंवार ने बताया कि श्री बड़वाले बालाजी मंदिर वर्षो पुराना मंदिर है। यहां विराजित बालाजी भक्तों के दुख हरते है। श्री सीताराम महोत्सव में विधि विधान से आयोजित महाहवन में भक्तों ने आहुति देकर सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ज्योतिष गुरू विनोद रूनवाल, अनिल सुराह, कपिल सोलंकी, गोविन्द नागदा, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, रवि माईकल, शिवशंकर सोलंकी, कमल कण्डारे, लक्षराजसिंह सिसौदिया, रवि ग्वाला सहित अनेक श्रद्धालुओं ने हवन में पूर्णाहुति दी। उक्त जानकारी रवि ग्वाला ने दी।
========
========
जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल भी अभियान में शामिल हों – वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने की मांग बिल्कुल वाजिब है। भविष्य में जावरा और गरोठ जिले बनते हैं तो मंदसौर संभाग मुख्यालय होने से इन नए जिलों को भी लाभ मिलेगा। नगर के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों को भी इस अभियान में शामिल होना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी विजय सुराणा ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने से इस क्षेत्र में विकास के नए पंख लगेंगे और हर वर्ग को उसका लाभ मिलेगा। इसलिए इस क्षेत्र की जनता की भावना और क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए मंदसौर को संभाग बनाया जाना चाहिये।
वरिष्ठ समाजसेवी फकीरचंद सैनी ने कहा कि मंदसौर यदि संभाग बनता है तो व्यापारी वर्ग औद्योगिक क्षेत्र और सर्वहारा वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। मंदसौर का अवरुद्ध विकास गति पकड़ेगा और सभी के लिए सुविधाप्रद स्थितियां बनेगी।
नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता ने कहा कि मंदसौर नगर के नागरिकों की यह मांग समयोजित और न्याय संगत है मध्यप्रदेश सरकार को मंदसौरवासियों की मांग को स्वीकार कर मंदसौर को संभाग बनाने की घोषणा करना चाहिए। श्रीमती पायल जैन ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाना इस क्षेत्र के बेहतर भविष्य का निर्माण करना है, नई पीढ़ी को कई स्वर्णिम उपलब्धियाँ मंदसौर को संभाग बनने से प्राप्त हो सकती है।
पोस्टकार्ड अभियान के नौवें दिन बड़े साथ ओसवाल समाज महिला मंडल की सदस्यायें श्रीमती पायल जैन, शिखा जैन, प्रियंका जैन, सीमा चौरडिया, अमित मुरडिया, नेहा भंडारी, सोनू चोरड़िया, आभा दुग्गड, शिखा दुग्गड ,सुनीता खाबिया, कविता लोढ़ा, मीना पारीक, नीता जैन, दीपा बाफना, निशा कोठीफोड़ा आदि सम्मिलित हुईं। माली समाज के सर्वश्री फकीरचंद सैनी, रमेशचंद्र सैनी, कन्हैयालाल नेनवा, राधेश्याम राठौर, मुकेश गेहलोद, निरंजन चंदेल, विनोद भाटिया, नमन भाटिया, श्रीमती पुष्पा गौड़, प्रदीप भाटी तथा रवींद्र शर्मा, समाजसेवी जगदीश चौधरी, योगेश गुप्ता, कमल कोठारी, जयंत तारे, सुरेश देवड़ा, शंभूसेन राठौर, हामिद खान जैदी आदि अन्य भी कई महानुभाव सम्मिलित हुए।
अभियान के 9वें दिन माली समाज के संरक्षक फकीरचंद सैनी और माली समाज के उपस्थित महानुभावों ने समन्वयक ब्रजेश जोशी को 1000 पोस्ट कार्ड इस अभियान हेतु भेंट किए।
पोस्टकार्ड अभियान में प्रतिदिन अपनी सेवाएं देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अजीजुल्लाह खान खालिद, बंशीलाल टॉक, राधेश्याम मालवीय, सीमा चौरड़िया ने बताया कि आमजन मंदसौर को संभाग बनाने के इस अभियान में काफी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
यह जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी ने दी है।
आज सकल जैन समाज और रोटरी क्लब होंगे अभियान में शामिल
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल व ब्रजेश जोशी ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के 10 में दिवस 11 अक्टूबर शुक्रवार को सकल जैन समाज और रोटरी क्लब के प्रतिनिधिगण सम्मिलित होंगे।
============
आदर्श स्कूल सीतामऊ की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन
सीतामऊ। संभाग स्तरीय अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संपूर्ण जिले से आदर्श उ.मा.वि.सीतामऊ की दो छात्रा प्रज्ञा घनश्याम शर्मा (एडवोकेट) व अदिति विरेन्द्र जीनगर (पेंटर) का चयन राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। दोनों छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी छात्राओं की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलालज बारीवाल, सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, प्राचार्य मुकेश कारा, संचालक सत्यप्रकाश त्रिवेदी, नरेन्द्र दुबे सीतामऊ विकास खंड के पी टी आई नरेंद्र सिसोदिया, आदित्य सेठिया एवं आदर्श उ.मा.वि. सीतामऊ स्टाफ ओर परिवारजनो ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
=======
मेलखेड़ा ,सीतामऊ मे”अभिमन्यु” जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न
मंदसौर पुलिस द्वारा थाना शामगढ के चौकी चंदवासा अंतर्गत ग्राम मेलखेड़ा के सीएम राइज स्कूल एवम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तथा थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत कन्या स्कूल में महिला एंव बच्चो की सुरक्षा एंव उनके विरुद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं जन-जागरुकता हेतु “अभिमन्यु” जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी महिला एंव बच्चो के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलु हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष कर पुरूषों को जागरूक करने हेतु पुर्वानुसार इस बार भी मध्य प्रदेश के सभी जिलो मे विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” दिनाकं 03.10.24 से 12.10.24 तक संचालित किया जा रहा है,
पुलिस अधीक्षकश्री अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत जन जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। जिसमे आज दिनांक 10.10.2024 को थाना शामगढ़ के ग्राम मेलखेड़ा शास. हायर सेकंडरी स्कूल एवम चौकी चंदवासा क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल चंदवासा तथा थाना सीतामऊ द्वारा अभियान के अंतर्गत सरस कुंवर कन्या स्कूल सीतामऊ में जाकर महिला / बालिकाओं पर हो रहे अपराध के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की गई l
अभियान “अभिमन्यु” के उद्देश्यो से अवगत कराते हुए बताया कि पुरूषो मे लैंगिक समानता एवं एक दुसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना, महिला अपराधो के प्रति संवेदनशील बनाना, अपराधो की जानकारी एवं दुष्परिणाम से अवगत कराना, बालको के क्रिया- कलापो के आकलन व दुष्परिणामो से अवगत कराना, तथा वर्तमान तकनीको के माध्यम से समाज मे व्याप्त अश्लीलता को दुर किये जाने की शिक्षा पर जोर दिया और बाल शोषण, हुमन ट्रैफिकिंग, छेडखानी, पीछा करना, अश्लील फब्तिया सायबर सुरक्षा एंव इसी प्रकृति के महिला एंव बच्चो पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के संबंध में जागरुक कर महिला बच्चो के लिये नवीन कानुनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधीनियम के प्रावधानो की जानकारी से अवगत कराया गया शासन से जारी टोल फ्री नम्बर- 1098, 1090, 100, 108 के बारे मे जानकारी दी गई और बच्चो को निडर होकर अपनी बात बताने के लिये प्रोत्साहित किया गया बच्चों की जिज्ञासा को उत्तर देकर शांत किया।
ज्ञात हो कि “अभिमन्यु” अभियान के अन्तर्गत जिलें मे अगले दिनों में लगातार दुर्गाउत्सव पांडालो, गली मोहल्लो, सार्वजनिक स्थानो, अपराध बाहुल्य क्षेत्रो, शेक्षणिक संस्थानों इत्यादि स्थानों मे महिला एवं बच्चो के लिये कार्य करने वाले एनजीओ व अन्य संगठनों के समन्वय से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
==============
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना क्रियान्वन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई । बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन एवं गांव के सरपंच मौजूद थे।
बैठक के दौरान सरपंचों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी । इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसमें सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती हैं । इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें । गांव-गांव में बैठक आयोजित करें । 5 हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांव में 6 माह तक प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी । जिस ग्राम की प्रगति सबसे अच्छी होगी उसका चयन आदर्श सौर ग्राम के रूप में किया जाएगा । कुसुम ए योजना अंतर्गत कृषक या समूह के द्वारा भी सोलर लगाई जा सकती है इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
=============
उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि सभी पालक विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं शिक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में त्रैमासिक परीक्षा में प्रथम स्थान, विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता, चित्र लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेश डाबी, शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
================
शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत मार्शल आर्ट प्रदर्शन बरखेड़ा लोया में आयोजन किया गया
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता हेतु शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनता कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरखेड़ा लोया में मार्शल आर्ट प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मार्शल आर्ट कोच व टीम के द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु आक्रामक व रक्षात्मक शैली का प्रशिक्षण दिया गया।
==============
डिगांवमाली में नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ हायर सेकेंडरी स्कूल डिगावमाली में कक्षा 9वी में बाहर गांव से आने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा द्वारा छात्रों को माला पहनाकर44 साइकिल प्रदान की गई। उन्होनें कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना में इस योजना का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं विशेष कर बालिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े अपने गांव के समीप के हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री जीवन कुमार शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं उपस्थित थे।
===============
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए 15 अक्टूबर तक पंजीयन करवाएं
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ वन मंडल अधिकारी मंदसौर ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता की जिला स्तरीय की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर 2024 को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में ऑफलाइन होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु वन मंडल कार्यालय मऊ नीमच रोड मंदसौर में विद्यालय टीम कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु पंजीयन 15 अक्टूबर तक किया जाएगा । जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है अब तक 75 टीमों का पंजीयन हो चुका है ।
============
नवीन मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला के आवेदन 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करे
मन्दसौर 10 अक्टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्ववारा बताया कि विकासखण्ड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपूरा हेतु आवेदन 18 अक्टूबर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल http://www.mponline.gov.in पर कियोस्क केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://ww.mpkrishi.mp.gov.in या उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालयीन समय पर संपर्क करे।
==============