
नई दिल्ली
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा कवि पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के पुण्यतिथि पर उनके याद में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वक्ताओं को मंच प्रदान करना और उनके सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ावा देना था।
डिजिटल शिक्षा पर जोर देते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों के भाषणों का मूल्यांकन कंटेंट, प्रस्तुति, स्पष्टता और समग्र प्रभाव जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान मध्यप्रदेश के हंसैन बेग ने पहला स्थान, बिहार के हरिओम कुमार ने दूसरा स्थान , तथा त्रिपुरा के सुनयना घोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी ने इस आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हम युवा आवाज़ों को एक मंच प्रदान कर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। सार्वजनिक बोलने का कौशल अत्यंत महत्वपूर्ण है, और हम इसे हमारे युवाओं में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन इस बात का प्रमाण था कि डिजिटल प्लेटफार्मों की शक्ति, कठिन परिस्थितियों में भी, सभी को एक साथ लाने में सक्षम है।
फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई है ताकि छात्रों को उनके शैक्षणिक सफर में समर्थन और प्रोत्साहन मिल सके।
एक बयान में प्रोग्राम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सविता मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिए, और इस प्रतियोगिता को आयोजन करने के लिए फाउंडेशन के शिक्षा विभाग तथा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी, तथा प्रोग्राम इंचार्ज निशा मिश्रा का आभार व्यक्त किया।
एक बयान में प्रोग्राम इंचार्ज निशा मिश्रा ने बताया की, इस दौरान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के संस्कृत शिक्षक, डॉक्टर अरविंद घरुई, तथा प्रतिभागियों में से उपस्तीत थे, सुनयना घोष, अनमोल शर्मा, देवांशी जैन, नीतीश कुमार, निक्की कुमार, ईशा लोधी, अस्मिता चौरसिया, शबनम कुमारी, नीतीश कुमार, शालिनी भारती, दीपशिखा भारती, बलराम कुमार, सपना कुमारी, हरिओम कुमार, सुषमा बंजारे, प्रशांत कुमार, रूपेश कुमार, निरंजन कुमार शाह, भागीरथ पटेल, किरण लता बंजारे, रूपेश बंजारे, विश्वजीत दास, हसनैन बेग, अंजलि सिंह, राज किशोर, नीतीश कुमार, सुषमा बंजारे।
तथा प्रतियोगिता की संचालन करने के लिए फाउंडेशन के शिक्षा विभाग सदस्या सुषमा बंजारे का आभार व्यक्त किया।