बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार एवं पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा करते हुए दिया ज्ञापन

दोषियों को ममता सरकार ऐसी निर्मम सजा दे की आने वाले पीढ़ी बेटियों के साथ कोई घिनौना अत्याचार न कर सके-श्रीमती यादव
शामगढ़ ।पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के बाद बांग्लादेश में हो रहे हिंदू विरोधी हिंसा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज शामगढ़ में सर्व हिंदू समाज ने शिव हनुमान मंदिर पर एकत्रित होते हुए विशाल जुलूस के साथ तहसीलदार किरण गहलोद को महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में यह मांग की गई है किपश्चिम बंगाल की ममता सरकार को तुरंत हटाया जाए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए साथ ही मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर महिला के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए मेडिकल कॉलेज में सबूत मिटाने के उद्देश्य से जो हिंसा हुई उसे में शामिल गुनहगारों को भी सख्त से सख्त सजा की मांग सर्व हिंदू समाज ने की
श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सर्व हिंदू समाज को संबोधित करते हुए ममता सरकार को बर्खास्त करने एवं राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की वह दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की हे राष्ट्रपति से यह मांग कि गई है कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि अपराधियों की रूह काप जाए अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए।
जुलूस में सर्व हिंदू समाज एवं नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने व महिलाओं ने हिस्सा लिया भारत विकास परिषद पोरवाल समाज गायत्री परिवार लायंस क्लब महिला मंडल के सदस्यों के अलावा नगर के वरिष्ठ वीरेंद्र कुमार यादव नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव मुकेश दानगढ़ पंकज मेहता दिनेश खाती पटेल गायत्री परिवार के रमेश राठौर बिंटू झांब पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या दीपक जांगड़े सभापति दिलीप वाधवा बंटी अश्क जीतू प्रजापति मंडल अध्यक्ष धीरज सांगवी दिनेश बैरागी धीरज डपकरा आशीष मुजावदिया दीपक मुजावदीया मनोज जैन कैलाश कोठारी दिनेश काला डॉ अमित धनोतिया प्रतीक गुप्ता हुकुमचंद पाटीदार मंजू रतनावत डॉक्टर दुर्गा सिसोदिया सुनीता कोठारी ममता गुर्जर चुनी दीदी शीतल जायसवाल आशा वाधवा सतीश पाटीदार अरुण कासट राजेश (विश्वकर्मा टाइगर फोर्स) निर्मल पाटीदार हीरेंद्र सिंह राहुल मुजावदीया विनोद काला वैभव खाती पटेल विजय चौधरी मुस्तफा बोहरा अनिल नागर कैलाश डाबी गोपाल कालरा शिव कामरिया व अन्य कई नगरवासी एकत्रित हुए ज्ञापन का वाचन दिनेश बैरागी ने किया।