मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अगस्त 2024

========= =======

ब्लाक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया

सीतामऊ l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी नाग सीतामऊ अतिथि शिक्षको द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व भेदभाव करने को लेकर abvp व विद्यालय छात्रो ने धरना प्रदर्शन कर अतिथि शिक्षको को हटाने व नवीन शिक्षको की नियुक्ति करने को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी नागूलाल मालवीय को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया

==================

मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने गांधी सागर चिता प्रोजेक्ट अंतर्गत गांधी सागर चिता फेंसिंग क्षेत्र गांधी सागर बांध स्थित पावर जनरेटर व कैचमेंट एरिया का औचक निरीक्षण किया।

==================

मच्छर रोधी कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया

सीतामऊ- नगर परिषद मनोज शुक्ला के निर्देश पर आज नगर में टैंकर द्वारा वार्डो में मच्छरों की दवाई का छिड़काव किया जा रहा है यह कार्य संपूर्ण नगर में एक अभियान के तहत करवाया जाएगा, ताकि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से आमजन सुरक्षित रह सके।

==============

बड़े बालाजी मंदिर पर आज निमंत्रण वाहन रैली का होगा ठंडाई वितरण कर स्वागत

मन्दसौर। भूत भावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी श्रावण मास के अंतिम सोमवार निकलेगी जिसमें आमंत्रित करने के लिये आज रविवार 18 अगस्त रविवार को निकलने वाली विशाल निमंत्रण वाहन रैली का बड़े बालाजी मंदिर परिसर पर भव्य स्वागत किया जाएगा तथा भक्तों को ठंडाई का वितरण किया जाएगा। तथा 19 अगस्त सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी का 11 क्विंटल केले के प्रसाद का वितरण कर स्वागत किया जाएगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला, विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत, विनोद रूनवाल, दिनेश जोशी, हेमंत सुरा, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी ने सभी भक्तों निमंत्रण वाहन रैली एवं शाही सवारी में सम्मिलित होने व बड़े बालाजी मंदिर पर प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।

=======================

RBI “सामान्य ज्ञान क्विज” का आयोजन सितम्बर-2024 में
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.सी.गुप्ता ने बताया कि मंदसौर जिले के सभी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सितम्बर-2024 में ऑनलाइन “सामान्य ज्ञान क्विज“ का आयोजन कर रहा है। इस क्विज हेतु पंजीयन अगस्त-2024 में शुरु होगा। अधिक जानकारी हेतु विद्यार्थी RBI की वेबसाइट के सतत संपर्क में रहे।

==============

त्योहारों एवं पर्वों के दौरान पारंपरिक रीति रिवाजों का उपयोग करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी की मूर्तियों को सभी खरीदे और उपयोग करें

आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए

मंदसौर 17 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्वो अंतिम श्रावण सोमवार, शाही सवारी, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गोगा नवमी, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, मिलाद उल नबी, अनंत चतुर्दशी इत्यादि पर्वों पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, शांति समिति के सदस्य, पत्रकार मौजूद थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आगामी पर्व एवं त्योहार के दौरान हम सभी को पारंपरिक रीति रिवाज को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र, ढोल इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए। त्योहारों के दौरान हम सभी पारंपरिक चीजों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए पारंपरिक चीजों को अपनाना चाहिए। डीजे का उपयोग करने से हमें बचना चाहिए। पारंपरिक रीति रिवाज को अपनाने में शासन की भी मदद ले सकते हैं। इसके साथ आयोजक मंडल नवीन व्यवस्थाओं एवं जहां पर ट्रैफिक की समस्या रहती है, वहां पर नवीन मार्गों को भी उपयोग कर सकते हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग से आम जनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। आयोजन कर्ता आयोजन के दौरान वोलेंटियर नियुक्त करें। वोलेंटियर अधिक से अधिक व्यवस्था देखे इसके लिए उन्हें प्रेरित करें।

शाही सवारी के दौरान सवारी सुचारू रूप से चले, जिससे समय पर मंदिर परिसर में सवारी पहुंच जाए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। सवारी के दौरान आयोजक मंडल पर्याप्त इंतजाम करें। रास्ते में किसी प्रकार की कोई रुकावट ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही नगर पालिका, वोलेंटियर एवं समाजसेवी सवारी के पीछे-पीछे साफ सफाई का भी ध्यान रखें। नगर पालिका इसके लिए सफाई दल लगाए, जो सवारी के पीछे लगातार साफ सफाई करता रहे।

कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज जनों से बैठक के दौरान आग्रह किया कि, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी की मूर्तियां का प्रयोग करें। साथ ही अपने पड़ोसियों, मित्रों को भी मिट्टी की मूर्तियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। हम सभी को प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के उपयोग से बचना चाहिए। मिट्टी की मूर्तियां पर्यावरण के लिए हितेषी है और इनके उपयोग से समूह की महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। नगर पालिका मूर्ति विसर्जन, पूजन सामग्री विसर्जन के लिए बेहतर व्यवस्था करें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए की, मूर्ति एवं पूजन सामग्री नदी तालाब में विसर्जित न हो।

================

जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों का पंजीयन 31 अगस्‍त तक कराएं

मंदसौर 17 अगस्‍त 24/ श्री संजय रायखेरे वनमंडाधिकारी सामान्‍य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिनके पास जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों (Living Animal Species of CITES) है उनको पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के परिवेश पोर्टल 2.0 में ऑनलाईन आवेदन जमा कराकर उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अतिरिक्त उक्त जीवित प्राणी प्रजातियों के जन्म-मृत्यु, स्थानातरण एवं प्रजनन हेतु भी परिवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन निर्धारित समय-सीमा ने किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त पोर्टल पर पंजीयन हेतु भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त 2024 तक की सीमा निर्धारित की है। अतः जीवित प्राणी के धारकों द्वारा उक्त समय-सीमा में पजीयन कराना होगा व निर्धारित समय-सीमा के उपरात उक्त प्रजातियों को बिना पंजीयन के रखना गैर कानूनी होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु वनमण्डल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है एवं CITES में शामिल जीवित प्राणी प्रजातियों की सूची लिंक https://checklist.cites.org/#/index-download से प्राप्त की जा सकती है।

=============

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 17 अगस्‍त 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्‍याण विभाग के तत्‍वाधान में जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, जाति प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, गरीबी रेखा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8वीं उर्त्‍तीण हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्‍पर्ककर सकते है।

===================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल


मंदसौर। त्यौहारों पर आमजनों को शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामाग्री मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 17 अगस्तशनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर नगर के दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 17 अगस्त शनिवार को कार्यवाही के दौरान चामुण्डा बिकानेर स्वीट्स से मणीकणिका स्वीट एवं गोविन्द स्वीट्स से मलाई बर्फी का नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

================

अध्यक्ष महेश सोमानी, सचिव पद पर सिद्धार्थ जैन हुए विजयी

कंज्यूमर गुड्स सेल्स एसोसिएशन के चुनाव हुए

मंदसौर। कंज्यूमर गुड्स सेल्स एसोसिएशन (सीजीएसए) के चुनाव 15 अगस्त को हुए। संगठन में प्रतिवर्ष चुनाव होते है। चुनाव काे संगठन के सभी 87 सदस्यों में उत्साह रहा। संगठन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री एवं सांस्कृतिक मंत्री के लिये हुए चुनाव में 87 सदस्यों ने भाग लिया।

चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेश सोमानी, सचिव सिद्धार्थ जैन, कोषाध्यक्ष शक्तिमान मनीष गौड़, उपाध्यक्ष किशन राठौड़, संगठन मंत्री राहुल बानिया, प्रचार मंत्री नरेश बानिया एवं सांस्कृतिक मंत्री पद पर ओमप्रकाश राठौड़ विजयी हुए। सभी विजयी पदाधिकारियों का संगठन के सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया। अध्यक्ष महेश सोमानी ने कहा की संगठन ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, संगठन के लिये आवश्यक सभी कार्य हम मिलजुलकर करने का प्रयास करेंगे। एक भाव के साथ हम सभी आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक वीरेन्द्र नामदेव, मुख्य चुनाव अधिकारी सुमित नागदा, जितेन्द्र शर्मा, मनीष जोशी, सौरभ सोमानी की उपस्थिति में चुनाव आयोजित हुए। इस अवसर सभी सदस्यों को अर्पित मंडवारिया एवं सौरभ सोमानी की ओर से उपहार दिये गये एवं गौरव त्रिपाठी की ओर से सभी सदस्यों को एक-एक पौधा वितरित किया गया।

============

श्रीमती अंजू तिवारी महिला बाल विकास विभाग परियोजना ग्रामीण 2 में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

 मन्दसौर। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंजू तिवारी को मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन द्वारा महिला बाल विकास विभाग परियोजना ग्रामीण 2 मंदसौर में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्रीमती तिवारी के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर पूर्व विधायक पुष्पा भारती, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, रफत पयामी नपा नेता प्रतिपक्ष, इष्टा भाचावत, अशोक रैकवार विधायक प्रतिनिधि नगरपालिका, संजय सोनी विधायक प्रतिनिधि आदिम जाति कल्याण विभाग, माजिद चौधरी विधायक प्रतिनिधि पशु पालन विभाग, राजेश फरक्या विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग, मनोहर नाहटा विधायक प्रतिनिधि जिला अस्पताल, अरविन्द सिंह राठौर, हेमंत शर्मा, श्याम गुगर जनपद सदस्य, अखिलेश शर्मा, अनिल बंधवार, रवि आचार्य, पंकज गुप्ता, शेरू कुरेशी, मनीष भावसार, राकेश चौधरी, सुनील शिंदे, शैलेन्द्र जोशी, अनीष माथुर, वैभव जैन, हंस कुमार जैन, राजेन्द्र खाबिया, अनूप पोरवाल, कुलदीप वसंता, अजय मुंगड़, मालती व्यास, प्रमिला सिंह, दिप्ती शर्मा, ममता व्यास, निर्मला सांखला, मधु सोमानी, ललिता, मधु सोनगरा, नेहा जैन, कुसुम विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी एवं मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने आभार माना। उक्त जानकारी अंजू तिवारी ने दी।
==============
आर्य समाज मंदिर में आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आज 18 अगस्त को

मन्दसौर। मंदसौर में आज 18 अगस्त, रविवार को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक आर्य समाज मंदिर तरण ताल के सामने दूसरी मंजिल मंदसौर आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैद्य ओमप्रकाश देवासी एवं थैरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी। आर्य समाज में यह शिविर हर माह की 18 तारीख को लगाया जाएगा।
इस शिविर में जर्मन टेक्नोलॉजी बॉडी एनालाइजर मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच करके बीमारियों का पता लगाकर देशी दवाइयों व एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से कब्ज, गैस, खांसी, पित, सफेद पानी, खून की कमी, अस्थमा,बीपी, शुगर, नसों में ब्लॉकेज,माइग्रेन, थायराईड, शुक्राणु की कमी, पीलिया, कोलेस्ट्रोल, हृदय रोग, स्वपन दोष, हाइट न बढ़ना, चर्म रोग, वजन का घटना व बढ़ाना आदि सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। शिविर में निसंतान दंपति भी सम्पर्क कर सकते है।
मंदसौर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से आज 18 अगस्त को आयोजित इस आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिये मो.नं. 8003708162 पर सम्पर्क कर सकते है।
=================
भोजन करते समय विवेक व समभाव रखो-साध्वी रमणीककुंवरजी म.सा.
मन्दसौर। जीवन में आहार का महत्व सर्वविदित है, बिना आहार किये कोई भी पंच इन्द्रीय जीव जीवित नहीं रह सकता। जीवन में आहार का महत्व सभी समझते है लेकिन आहार कैसा हो, कब करे और आहार करते समय मन, वचन एवं काया से क्या करे और क्या नहीं इसका हमें अवश्य ही विवेक रखना चाहिये अर्थात मनुष्य को भोजन करते समय समभाव में रहना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहें। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मनुष्य को सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिये। तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिये अर्थात भोजन ऐसा हो जिसमें मांसाहार, जमीकंद नहीं हो, वही भोजन मनुष्य को ग्रहण करना चाहिये। क्योंकि तामसिक भोजन हमारे मन के विचारों को दूषित करने का कार्य करता है। हमें इससे बचना चाहिये।
प्रशंसा नहीं करे- साध्वीजी ने कहा कि भोजन करते समय समभाव रखे अर्थात मन वचन काया से बने हुए भोजन की प्रशंसा नहीं करे जो भोजन बना है उसे समभाव से ग्रहण करे। यदि आप भोजन की अनावश्यक प्रशंसा करते है तो भोजन बनाने में अग्निकाया, वायुकाय एवं वनस्पति काय के जीवों की जो हिंसा हुई है उसका पाप आपको लगता है। इसलिये इससे बचे।
भोजन को झूठा मत छोड़ों- साध्वीजी ने कहा कि भोजन अतना ही थाली में लेना चाहिये जितनी शरीर की जरूरत है यदि हम ज्यादा भोजन लेते है और उसे झूठन में फेंकते है तो जीव हिंसा का पाप लगता है तथा भोजनका भी अनादर होता है। जीवन में भोजन को कभी झूठा नहीं डालने का संकल्प जरूर लेना चाहिये। धर्मसभा में साध्वी चंदनाजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे।
—————
साधु साध्वी को गोचरी (आहार) विराते समय विवेक रखे- योग रूचि विजयजी

मन्दसौर। साधु-साध्वी का जीवन श्रेष्ठ माना गया है लेकिन साधु साध्वी की सेवा करने वालों को भी श्रमणोपाजक कहा गया है। अर्थात साधु साध्वी की सेवा करना ही श्रेष्ठ कर्म है। साधु साध्वी को गोचरी (आहार) विराना भी उसमें श्रेष्ठ कर्म माना गया है। श्रावक श्राविका को आहार विराते समय विवेक रखना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योग रूचि विजयजी म.सा. ने आराधना भवन मंदिर नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि श्रेयांस कुमार, संगमदेव, चंदनबाला ने तीर्थंकरों को उत्तम भाव से आहार विराया। उसी का परिणाम रहा कि इन्हें जैन धर्म व दर्शन में उत्तम स्थान मिला। श्रावक-श्राविकाओं को आहार विराते समय विवेक रखना चाहिये। आहार विराते समय आहार भूमि पर नहीं गिरे इसका विशेष ध्यान देना चाहिये। साधु साध्वी का जब भी घर पर गोचरी (आहार) हेतु आगमन हो ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे जल वायु अग्नि काय के जीवों की हिंसाहोती है। साधु साध्वी को निर्दोष गोचरी ही विराना चाहिये।
सेवा की बजाय व्यापार कर्म श्रेष्ठ है- संतश्री ने कहा कि व्यापार में स्वतंत्रता होती है। दुकान को कभी भी खोल सकते है मंगल कर सकते है। व्यापारी वर्ग अपनी इच्छा से धर्म के कार्य के लिये समय निकाल सकता है लेकिन सेवा क्षेत्र अर्थात दूसरों की  नौकरी करने में स्वतंत्रता नहीं है। इसलिये जहां तक हो सके व्यापार को चुने नौकरी को नहीं। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना अशोक कुमार ओस्तवाल परिवार के द्वारा वितरित हुई।
=============
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा
दशपुर रंगमंच ने गीतों से सुसज्जित देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया

मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा गीतों से सुसज्जित देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ आबिद भाई ने गीत‘‘कर चले हम फिदा जानो तन साथियों’’ से हुआ। स्वाति रिछावरा ने लता मंगेशकर का सदा याद किये जाने वाला गीत ‘‘ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा’’ सुनाया। सतीश सोनी ने गाना ‘‘ओ देश मेरे तेरी जान पे  सदके’’ सुनाया। लोकेन्द्र पाण्डेय ने एकता का आव्हान करने वाला गीत ‘‘मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो’’ की प्रस्तुति दी। हिमांशु वर्मा ने जय हिन्द का नारा बुलंद करते हुए गीत ‘‘उत्तर वाले दक्षिण वाले बोले जय हिन्द’’ सुनाया। रोहित धान्या ने गीत ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला’’ प्रस्तुत किया।
ललिता मेहता ने गीत ‘‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’’ सुनाकर सबको साथ गुनगुनाने को मजबूर किया। राजा सोनी ने गीत ‘‘ये देश है वीर जवानों का’’ सुनाकर कार्यक्रम में उमंग भरी। अभय मेहता ने गीत ‘‘ए मेरे प्यारे वतन, तुझपे दिल कुर्बान’’ सुनाकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘है प्रीत जहाँ की रीत सदा’’, ललित बटवाल ने राम अवतार त्यागी का राष्ट्रीय गीत सुनायसा।
इस अवसर पर अभय मेहता ने कहा कि दशपुर रंगमंच संस्था विगत दस वर्षों से संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस संस्था के माध्यम से कई गायक कलाकार स्थापित हुए है तथा कई आर्गेनाइजर हो गये है। संस्था नये कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को उभारने का प्रयास कर रही है और यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहलता सोनी, व निशा सांड ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
=================
अ.भा. साहित्य परिषद ने अटलजी की रचनाओं से किया उनका पुण्य स्मरण
राजनेता एवं जननेता से उपर राष्ट्रनेता की छवि थी अटल बिहारी वाजपेयी की- ब्रजेश जोशी

मन्दसौर। अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ पत्रकारद्वय डॉ. घनश्याम बटवाल एवं ब्रजेश जोशी के विशेष आतिथ्य तथा नरेन्द्रसिंह राणावत, शार्ट फिल्म निदेशक मनी चौहान शामगढ़, नन्दकिशोर राठौर, नरेन्द्र त्रिवेदी, डी.जे.सिंह, पुष्पेन्द्र चौहान, सुनील मेहता, हिमांशु वर्मा, चेतन व्यास, राजकुमार अग्रवाल, युवराजसिंह, जीवन, ईश्वर कुमावत, सोनू गुप्ता के सानिध्य में मनाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सारस्वत ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि 1951 से जीवन पर्यन्त पार्टी में सक्रिय एवं मार्गदर्शन की भूमिका निभाने वाले अटलजी का समय एक अटल युग के समान आज भी स्मरण किया जाता है।
श्री बटवाल ने कहा कि भारत रत्न अटलजी का स्मरण देश में सड़क, परमाणु परीक्षण, नदियों को जोड़ने की योजनाएं एवं सद्भावना से सरकार चलाने तथा एक वोट से सरकार नहीं रहने पर संसर में दिया गया आपका भाषण आज भी स्मरण किया जाता है।
श्री जोशी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अग्रणी पुरूष श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि राजनेता व जननेता से उपर राष्ट्रनेता की थी।
नरेन्द्र त्रिवेदी ने अटलजी की कविता ‘‘बाधाएं आती है आए, घिरे प्रलय की घोर घटाएं…. कदम से कदम मिलाकर चलना होगा’’, सुनील मेहता ने अटलजी की कविता ‘‘गीत नया गाता हूं’’, डी.जे.सिंह ने ‘‘मेरे पास है ही क्या दो लफ्जों की माला’’, युवराजसिंह ने ‘‘सुन वीरों की पाती को फन्दा भी थर्राया था’’, कवि जीवन ने ‘‘प्रेम ताप से पत्थर भी पिघल जाते’’, नन्दकिशोर राठौर ने ‘‘कभी कभी मैं रातों में जागता हूं’’, नरेन्द्र भावसार ने ‘‘जमाने के सताये हुए लोगो’’, मनी चौहान ने ‘‘जीवन है संग्राम, मैं क्या रावण क्यांे रोये है राम’’, नरेन्द्रसिंह राणावत ने ‘‘जब तक रहे सूरज चंदा, लहराये तिरंगा’’, हिमांशु वर्मा ने ‘‘ये भारत है, मेरा भारत है, सबसे अलग सबसे जुदा’’, सुरेन्द्र शर्मा पहलवान ने ‘‘माना कि दल दल है कीचड़ है, समझ नहीं आए’’ कविताओं को सुनाया। राजकुमार अग्रवाल ने गीत ‘‘आरंभ है प्रचण्ड’’ गाया। अंत में बंगाल की महिला चिकित्सक की मृत्यु पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया व आभार नन्दकिशोर राठौर ने माना।

======================

गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगी कड़ी कार्रवाई

मदरसों को लेकर मप्र सरकार हुई सख्त,, डॉ मोहन सरकार का बड़ा फैसला,, गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगी कड़ी कार्रवाई,, स्कूली शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश,, लोक शिक्षण संचालनालय को प्रतिवेदन देने के निर्देश,, गैर मुस्लिम बच्चों को मज़हबी तालीम देना गैर कानूनी,, किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि के लिए अभिभावक की लिखित मंजूरी अनिवार्य,, शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में दिया संविधान की धारा 28 (3) का हवाला,, सरकार को लगातार मिल रही थी शिकायत,, मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने की मिल रही थीं शिकायतें,, बाल आयोग ने भी जताई थी चिंता,, स्कूल शिक्षा विभाग ने भौतिक सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}